SIP vs PPF Investment: म्यूचुअल फंड में एसआईपी (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) लॉन्ग टर्म में निवेश करने के लिए दो पसंदीदा ऑप्शन हैं. दोनों अलग-अलग तरह के निवेशकों के लिए हैं, जिनमें रिस्क का लेवल और रिटर्न की संभावना अलग-अलग होती है.
एसआईपी के जरिये निवेशकों को म्यूचुअल फंड में नियमित रूप से एक तय राशि जमा करने की सुविधा मिलती है. इसमें निवेश करने पर रुपये की एवरेजिंग और चक्रवृद्धि ब्याज की शक्ति का फायदा मिलता है. हालांकि, रिटर्न मार्केट से जुड़े होते हैं. यही कारण है कि एसआईपी (SIP) ऐसे निवेशकों के लिए उपयुक्त मानी जाती है, जिनमें रिस्क लेने की क्षमता होती है.
अगर आप हर महीने 10420 रुपये एसआईपी में जमा करते हैं और आपको हर साल एवरेज 12% का रिटर्न मिलता है तो 15 साल बाद आपके पास करीब 49 लाख 59 हजार रुपये होंगे. इसमें से करीब 30 लाख 83 हजार रुपये सिर्फ निवेश पर हुआ फायदा है. लेकिन याद रखिए शेयर बाजार में उठा-पटक रहती है. इसलिए अगर आपको फायदा चाहिए तो लंबे समय तक पैसे लगाए रखना पड़ेगा और सब्र रखना पड़ेगा.
एसआईपी (SIP) या पीपीएफ में निवेश पर सीए मनीष मिश्रा कहते हैं कि पीपीएफ के निवेश में किसी तरह का रिस्क नहीं होता. जबकि एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने पर शेयर बाजार से जुड़े रिस्क का खतरा रहता है. सही फंड चुनने पर 12-15% तक का एवरेज सालाना रिटर्न मिल सकता है. यदि आप हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं तो 15 साल बाद PPF से 20 से 22 लाख रुपये मिल सकते हैं. वहीं एसआईपी (SIP) में 12% के हिसाब से यह रिटर्न 50-55 लाख तक हो सकता है.
पीपीएफ में सालाना 7.1% का चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. इसमें 15 साल के लिए निवेश किया जाता है और इसमें निवेश को 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है. इसमें सालाना 500 रुपये से लेकर डेढ़ लाख तक का निवेश कर सकते हैं. इसकी मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा सेक्शन 80C के तहत टैक्स फ्री है.
इसमें यदि आप सालाना 1,25,000 रुपये का निवेश 15 साल तक करते हैं तो इस दौरान आपने कुल 18,75,000 रुपये का निवेश किया . इस निवेश पर करीब 15,15,174 रुपये के रिटर्न के साथ आपको 33,90,174 रुपये मिलेंगे. पीपीएफ का निवेश रिस्क फ्री और टैक्स फ्री है. लेकिन एसआईपी जैसे इक्विटी बेस्ड निवेश की तुलना में इसमें पैसे पर कम रिटर्न मिलता है.
अगर आपको भी एसआईपी या पीपीएफ में किसी एक को चुनना हो तो एसआईपी में ज्यादा रिटर्न की संभावना है. लेकिन इसका निवेश बाजार के रिस्क के अधीन है. लेकिन पीपीएफ में निवेश पर टैक्स बेनिफिट के साथ गारंटीड रिटर्न मिलता है. स्थिरता चाहने वाले निवेशक इसमें निवेश कर सकते हैं. अच्छा पैसा बनाने के लिए बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच एसआईपी लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकती है.
(डिस्क्लेमर: जी न्यूज की तरफ से किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं दी जाती. किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़