Sitaare Zameen Par Day 1 Box Office Collection: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने 20 जून, शुक्रवार को दर्शकों के बीच दस्तक दे दी है. इसी के साथ लगता है कि एक्टर की सोई हुई किस्मत के सितारे भी जाग उठे हैं.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट की 'सितारे जमीन पर' का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो बीते शुक्रवार को खत्म हो चुका है. यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आमिर एक बार फिर से अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. सुपरस्टार ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर ऑडियंस को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आने लगा है.
'सितारे जमीन पर' के पहले दिन के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं. फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में एक करोड़ रुपये से भी कम का कारोबार किया था. ऐसे में अंदाजा लगाया जाने लगा था कि बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत ज्यादा नहीं रहने वाली. हालांकि, अब फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से काफी बेहतर कमाई कर ली है.
सैकनिल्क.कॉम के शुरुआती आंकड़ों की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने शुक्रवार को पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि वक्त के साथ इन आकंड़ों में थोड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. लेकिन पहले ही दिन 11.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ आमिर की फिल्म ने हैरान कर दिया है.
यह कारोबार वर्किंग डे का रहा है. फिल्म को अब माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा होने वाला है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का कलेक्शन अपने वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को और खास होने वाला है. खासतौर पर इसे रविवार की छुट्टी का ज्यादा फायदा मिल सकता है. हालांकि, यह अनुमान कितना सही साबित होता है इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.
दूसरी ओर आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' की कहानी की बात करें तो इसमें स्पेशल एबल्ड बच्चों की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें असिस्टेंट कोच गुलशन अरोड़ा को बास्केटबॉल सिखाना होता है. फिल्म में आमिर ने एक घमंडी कोच की भूमिका निभाई है. इसमें जेनेलिया डिसूजा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जा रहा है. उन्हें आमिर खान की पत्नी के रोल में देखा जा रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़