Advertisement
trendingPhotos2808273
photoDetails1hindi

'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग पर गर्लफ्रेंड गौरी संग रोमांटिक हुए आमिर खान, हाथों में हाथ डाले दिए पोज, PHOTOS

Sitaare Zameen Par Screening: आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग पर आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट और बेटे आजाद राव खान के साथ नजर आए. इस दौरान तीनों ने मिलकर शानदार पोज दिए और तस्वीरें क्लिक करवाईं. 

सितारे जमीन पर स्क्रीनिंग

1/5
सितारे जमीन पर स्क्रीनिंग

Sitaare Zameen Par Screening: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म के साथ आमिर 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. एक्टर सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे. आमिर गौरी के साथ पोज देते हुए नजर आए, जबकि उनके बेटे आजाद राव खान भी उनके साथ थे. तीनों ने हाथ पकड़े और मुस्कुराते हुए पोज दिए.  

तीनों की जोड़ी दिखी काफी शानदार

2/5
तीनों की जोड़ी दिखी काफी शानदार

आमिर इस मौके पर क्रीम रंग की शेरवानी में शानदार दिखे, जबकि आजाद ने गहरे नीले रंग का सूट पहना था. इस बीच गौरी हल्के हरे और नीले रंग की साड़ी में शानदार दिखीं. आमिर की बेटी इरा खान भी प्रीमियर में नजर आईं. वह अपने पति नुपुर शिखरे के साथ पहुंचीं. 

गौरी स्प्रैट और आजाद राव खान के साथ आमिर खान

3/5
गौरी स्प्रैट और आजाद राव खान के साथ आमिर खान

हाल ही में सितारे जमीन पर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ स्क्रीनिंग हॉल की ओर बढ़ते हुए नजर आए. फिल्म के पोस्टर के ठीक सामने दोनों ने तस्वीरें खिंचवाने के लिए खड़े हैं. आमिर के बेटे आजाद भी उनकी ओर बढ़े और उनका बायां हाथ थाम लिया. 

फिल्म सितारे जमीन पर

4/5
फिल्म सितारे जमीन पर

सितारे जमीन पर साल 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है. आरएस प्रसन्ना द्वारा सितारे जमीन पर को निर्देशित किया गया था. इस फिल्म में आमिर एक बास्केटबॉल कोच के किरदार में हैं, जो विशेष जरूरतों वाले बच्चों की एक टीम का बास्केटबॉल सिखाते हैं. यह अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर की पहली फिल्म है. यह स्पेनिश फिल्म कैम्पियोन्स का रीमेक है. सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में कल यानी 20 जून को दस्त देने वाली है.  

आमिर खान और गौरी

5/5
आमिर खान और गौरी

बता दें कि आमिर ने इस साल मार्च में मुंबई में अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी को मीडिया से मिलवाया था. तब से वे गौरी के साथ कई कार्यक्रमों में जा चुके हैं. आमिर ने पहले रीना दत्ता और किरण राव से शादी की थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;