Advertisement
trendingPhotos2683042
photoDetails1hindi

Snake Attracting Plants: गर्मियों में घर के आसपास भूल से भी मत लगा लेना ये 5 पौधे, खिंचे चले आएंगे जहरीले सांप

Snake Attracting Plants Name: गर्मियों की आहट शुरू हो गई है. इस मौसम में सांप अपनी शीत निद्रा से जाग जाते हैं और भोजन के लिए बाहर निकलने लगते हैं. ऐसे में आप अपने घर या आसपास गलती से भी वे 5 पौधे मत लगा लेना, जिनसे सांप आकर्षित हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे अशुभ पेड़-पौधे कौन से हैं. 

 

तिपतिया घास

1/5
तिपतिया घास

यह एक प्रकार का सुंदर पौधा होता है. इसकी पत्तियां मोटी और सघन होती हैं. सांप इस पौधे को बहुत पसंद करते हैं. वे इसके सघन पत्तों में छुपकर आराम करते हैं और वहीं से अपने शिकार की तलाश करते हैं. लिहाजा इस पौधे को कभी भी घर में नहीं लगाना चाहिए. 

 

चमेली का पेड़

2/5
चमेली का पेड़

चमेली के पेड़ पर लगने वाले फूलों की सुगंध तीव्र होती है, जिससे सांप और दूसरे जहरीले जीव इस पेड़ की ओर आकर्षित होते हैं. यह पेड़ घना और बड़ा होता है, जिससे सांपों को उसमें छिपने में भी मदद मिलती है. जहां कहीं ये पेड़ लगे होते हैं तो वहां पर सांपों के आने की आशंका भी ज्यादा होती है. 

 

ऊंची घास

3/5
ऊंची घास

यदि हमारे घरों के आसपास खाली प्लॉट पड़े हैं तो उनमें अक्सर ऊंची घास उग जाती है. इस तरह की घास सांपों और दूसरे जहरीले जीवों का छिपने का आसान ठिकाना होती हैं. सांप इन ऊंची घासों में खुद को आसानी से छिपा लेते हैं और फिर किसी पर भी हमला कर सकते हैं. ऐसी घासों को वक्त रहते कटवा देना चाहिए. 

 

नींबू

4/5
नींबू

नींबू समेत खट्टे फलों के पौधे पक्षियों और चूहों के लिए आकर्षण का केंद्र होते हैं. वे इस पर लगने वाले खट्टे फलों को चाव से खाते हैं. इन चूहों और छोटे पक्षियों का शिकार करने के लिए सांप भी ऐसे पौधों के आसपास मंडराते रहते हैं. ऐसे में जितना संभव हो, ऐसे पौधे लगाने से बचना चाहिए. 

सरू

5/5
सरू

सरू एक सुंदर दिखने वाले वाला घना पेड़ होता है. ऐसे पेड़ पर चिड़िया और छोटे कीट-पतंगे अपने रहने का ठिकाना भी बनाते हैं. उनका शिकार करने के लिए सांप भी इस पेड़ के आसपास अपना ठिकाना बनाए रखते हैं. ऐसे में इस पेड़ को आसपास लगाने से परहेज करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;