JR NTR Birthday: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को तो आप जानते ही होंगे. उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अब फिल्म 'वॉर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोग उन्हें जूनियर एनटीआर क्यों बुलाते हैं? चलिए आज हम आपको बताते हैं कि उनका असली नाम क्या है.
JR NTR Full Name: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने इंडस्ट्री में अपना अच्छा खासा नाम बनाया है. आज (20 मई) को वह अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. जूनियर एनटीआर की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. साउथ के बाद अब एक्टर बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस के लिए बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'वॉर 2' का टीजर रिलीज किया है. 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर के साथ ऋतिक रोशनधमाल मचाते नजर आएंगे. आज जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको बताते हैं कि लोग उन्हें जूनियर क्यों कहते हैं. उनका असली नाम क्या है.
जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 को हैदराबाद में हुआ था. उनका असली नाम नन्दमूरि तारक रामाराव है. उन्हें शॉर्ट में एनटीआर कहा जाता है. एनटीआर मतलब नन्दमूरि तारक रामाराव है.
साउथ सुपरस्टार एक बड़े परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जूनियर एनटीआर पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के पोते हैं. जब जूनियर एनटीआर पैदा हुए थे तो उस वक्त परिवार ने उन्हें दादा का नाम दिया था. इसी वजह से उन्हें जूनियर एनटीआर बोला जाता है. इसके साथ लोग उन्हें तारक भी कहते हैं.
जूनियर एनटीआर शादीशुदा हैं. उन्होंने साल 2011 में रियल एस्टेट एजेंट और बिजनेसमैन नरने श्रीनिवास राव की बेटी लक्ष्मी प्रणति से शादी की है. कपल अब दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. इस कपल ने काफी धूमधाम से ग्रैंड वेडिंग की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल की शादी में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
जूनियर एनटीआर की गिनती साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार में होती है. टाइम्स नॉउ की रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर एनटीआर के पास कुल संपत्ति लगभग 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 571 करोड़ रुपये आंकी गई है. एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए करीब 45 से 60 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपनी स्कूली पढ़ाई हैदराबाद के हाई स्कूल से की है. इसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई शहर के सेंट मैरी कॉलेज से की है. इसके साथ वह एक कुचिपुड़ी नर्तक भी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़