Advertisement
trendingPhotos2749523
photoDetails1hindi

साई पल्लवी की वो 5 बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिन्होंने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 1 ने तो 300 दिनों तक सिनेमाघरों में जमाए रखा कब्जा

Sai Pallavi 5 Blockbuster Movies: साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक 33 साल की साई पल्लवी ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उन्होंने 2005 में तमिल फिल्म 'कस्तूरी' में एक छोटा सा रोल प्ले किया था. इसके बाद 2008 में उन्होंने 'धाम धूम' में भी एक छोटी भूमिका निभाई. हालांकि, उन्हें असली पहचान 2015 में मलयालम फिल्म 'प्रेमम' में मिली. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से आज हम आपको उनकी उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. 

प्रेमम (2015)

1/5
प्रेमम (2015)

2015 में रिलीज हुई 'प्रेमम' साई पल्लवी की पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म का निर्देशन अल्फोंस पुथरेन ने किया था. इसमें निविन पौली के साथ-साथ साई पल्लवी, अनुपमा परमेस्वरन और मडोना सेबेस्टियन जैसे कलाकार नजर आए थे. कहानी जॉर्ज नाम के लड़के की है, जो अपनी जिंदगी में तीन अलग-अलग लड़कियों से प्यार करता है. फिल्म में उसके स्कूल से लेकर बड़ा होने तक के सफर को दिखाया गया है. करीब 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 76 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. 

काली (2016)

2/5
काली (2016)

‘काली’ एक मलयालम रोमांटिक फिल्म है, जो साल 2016 में सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म को समीर थाहिर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में दुलकर सलमान और साई पल्लवी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी सिद्धार्थ नाम के लड़के की है, जो बहुत गुस्सैल स्वभाव का होता है और अपनी इस आदत को बदलना चाहता है. लेकिन एक रात ऐसा कुछ होता है जिससे उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है. इस फिल्म का बजट करीब 6 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 20 करोड़ की कमाई की थी.

फिदा (2017)

3/5
फिदा (2017)

'फिदा' एक तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया था. फिल्म में वरुण तेज और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में थे. इसकी कहानी एक गांव की लड़की भानुमति (साई पल्लवी) और अमेरिका में रहने वाले NRI वरुण (वरुण तेज) के बीच प्यार और नोक-झोंक पर के ईद-गिर्द घूमती है. इस फिल्म का बजट 13 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ की कमाई की थी.

 

मिडिल क्लास अब्बायी (2017)

4/5
मिडिल क्लास अब्बायी (2017)

'मिडिल क्लास अब्बायी' एक तेलुगु फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन वेंकी अटलुरी ने किया था. फिल्म में नानी, साई पल्लवी और भूमिका चावला जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे. इसी फिल्म की कहानी नानी (नानी) के ईद-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है और अपनी भाभी की गुंडों से रक्षा करता है. इस फिल्म का बजट 10 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ की कमाई की थी.

लव स्टोरी (2021)

5/5
लव स्टोरी (2021)

'लव स्टोरी' एक तेलुगु रोमांटिक फिल्म है, जो 2021 को सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी ने लीड रोल निभाया है. कहानी दो नौजवानों रेवंत और मौनिका की है, जो अलग-अलग जातियों से होते हैं लेकिन शहर में मिलकर एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं. दोनों अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश में कई मुश्किलों का सामना करते हैं. करीब 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 59 करोड़ की शानदार कमाई की थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;