Advertisement
trendingPhotos2691161
photoDetails1hindi

Youtube Channel पर ये 5 गलतियां कर देंगी चित! सब्सक्राइबर्स दबा देंगे अनसब्सक्राइब बटन

Youtube Channel पर 5 गलतियां सब्सक्राइबर्स को अलविदा कर सकती हैं. चैनल के लिए वीडियो बनाते समय जानिए आपको किन गलतियों से बचने की जरूरत है.

आंकड़ों के साथ खिलवाड़ करने से बचें

1/5
आंकड़ों के साथ खिलवाड़ करने से बचें

अगर आपका Youtube चैनल है और आप किसी टॉपिक पर डिटेल वीडियो बनाते हैं तो उसमें गलत फैक्ट्स और फिगर व्यूअर्स को बताना नुकसानदायक हो सकता है. ऐसा करने से व्यूअर्स चैनल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. हमेशा सही तथ्य और आंकड़ों को ही वीडियो को बताएं. 

जरूरत से ज्यादा Ads

2/5
जरूरत से ज्यादा Ads

अगर आप वीडियो में जरूरत से ज्यादा विज्ञापन डालते हैं तो व्यूअर्स चैनल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. अगर आप 5 मिनट का वीडियो बना रहे हैं तो उसमें सिर्फ 1 से 2 ही मैनुअल Ads लगाएं.

एक ही थीम पर वीडियो बनाने से बचें

3/5
एक ही थीम पर वीडियो बनाने से बचें

हमेशा अलग-अलग थीम और ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने की कोशिश करें. एक ही थीम पर लगातार वीडियो बनाने से व्यूअर्स बोर हो सकते हैं और चैनल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. वहीं अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो चैनल को ज्यादा लोग सब्सक्राइबर्स कर सकते हैं.

थंब में ना दें गलत जानकारी

4/5
थंब में ना दें गलत जानकारी

कुछ लोग ज्यादा व्यूज पाने के लिए और वीडियो पर ज्यादा क्लिक के कारण थंब गलत तरीके से पेश करते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि थंब पूरी तरह से फेक होता है और वीडियो थंब से पूरा अलग होता है.  इस वजह चैनल को अनसब्सक्राइब किया जा सकता है.

नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें

5/5
नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें

कोशिश करें की अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना वीडियो जरूर अपलोड करें नहीं तो आपके चैनल को अनसब्सक्राइब किया जा सकता है. चैनल पर डेली वीडियो अपलोड करने से से नए सब्सक्राइबर बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;