Aaliyah Kashyap Shane Gregoire Reception: अनुराग कश्यप बेटी आलिया और दामाद शेन की शादी के बाद रिसेप्शन रखा. इस रिसेप्शन में आलिया पति शेन के साथ गोल्डन कलर का ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लैक कलर की स्कर्ट पहनकर पहुंचीं. साथ ही उनके पति उनका हाथ थामे नई नवेली दुल्हनिया को पैप्स के सामने लेकर पहुंचे. इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी पहुंचीं. देखिए फोटोज.
शादी के तुरंत बाद नई नवेली दुल्हन आलिया पति शेन ग्रेगोइरे का हाथ थामे पैप्स के सामने पहुंचीं. आलिया से मैचिंग शे ब्लैक कलर का कोट पैंट पहने पहुंचे. दोनों जैसे ही कैमरे के सामने आए तो जमकर पोज दिए.
इस पार्टी में शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान सब पर भारी पड़ गई. आलिया की क्लोज फ्रेंड सुहाना इस मौके पर गोल्डन कलर के वर्क वाली लाइट कलर की साड़ी पहनकर पहुंचीं. खुले बाल और कान में हैवी झुमके सुहाना की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
इस रिसेप्शन में मामा-भांजे की जोड़ी ने भी लोगों का ध्यान खींचा. अभिषेक बच्चन बहन श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा के साथ पहुंचे. अभिषेक नीले रंग का कोट पैंट पहनकर पहुंचे तो वहीं अगस्त्य क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा पहने नजर आए.
अनुराग कश्यप क्रीम कलर की धोती और कुर्ता में पोज देते हुए नजर आए.
इस पार्टी में नवाजुद्दीन अपनी बेटी के साथ पहुंचे. बाप-बेटी ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए.
इम्तियाज अली की बेटी और आलिया की क्लोज फ्रेंड इदा अली लहंगा चोली में खूबसूरत बनकर पहुंचीं.
नई नवेली दुल्हन शोभिता लाइट कलर का कामदार सूट पहनतर पहुंचीं तो वहीं नागा डार्क कलर का कोट पैंट पहने नजर आए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़