Advertisement
trendingPhotos2760669
photoDetails1hindi

हरे-भरे गार्डन को जड़ से सूखा सकती है ये चिलचिलाती धूप, हरियाली बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये 4 टिप्स

गर्मी के मौसम में अक्सर हरा-भरा गार्डन सूख जाता है, सुंदर-सुंदर पौधे मुरझा जाते हैं. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी में अपने गार्डन में हरियाली बनाए रखना हमारे लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

सुबह या शाम को करें सिंचाई

1/4
सुबह या शाम को करें सिंचाई

गर्मी के मौसम में पौड़ों में तेजी से पानी खत्म हो जाता है. इसलिए दिन के सबसे ठंडे समय- सुबह या शाम में को सूरज ढलने के बाद ही पौधों को पानी देना बेहतर है. इससे पानी लंबे समय तक जमीन में रहता है और जड़े सूखती नहीं हैं. 

 

मल्चिंग का इस्तेमाल

2/4
मल्चिंग का इस्तेमाल

गर्मियों में मिट्टी की सतह पर सूखे पत्ते, भूसा, लकड़ी रख दें, इसे मल्चिंग कहते हैं. ऐसा करने में मिट्टी की नमी लंबे समय तक बनी रहती है.

 

धूप से करें बचाव

3/4
धूप से करें बचाव

आप अपने पौधों का धूप से बचाव कर सकते हैं. इसलिए लिए उनके ऊपर शेड नेट या ग्रीन नेट लगा लें. 

 

समय-समय पर खाद डालें

4/4
समय-समय पर खाद डालें

ग्रमी में पौधों को अधिक पोषण देने की जरूरत होती है. इसके लिए आप इसमें समय-समय पर खाद डाल सकते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;