गर्मी के मौसम में पौड़ों में तेजी से पानी खत्म हो जाता है. इसलिए दिन के सबसे ठंडे समय- सुबह या शाम में को सूरज ढलने के बाद ही पौधों को पानी देना बेहतर है. इससे पानी लंबे समय तक जमीन में रहता है और जड़े सूखती नहीं हैं.
गर्मियों में मिट्टी की सतह पर सूखे पत्ते, भूसा, लकड़ी रख दें, इसे मल्चिंग कहते हैं. ऐसा करने में मिट्टी की नमी लंबे समय तक बनी रहती है.
आप अपने पौधों का धूप से बचाव कर सकते हैं. इसलिए लिए उनके ऊपर शेड नेट या ग्रीन नेट लगा लें.
ग्रमी में पौधों को अधिक पोषण देने की जरूरत होती है. इसके लिए आप इसमें समय-समय पर खाद डाल सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़