ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल के शुरुआत में गुरु और सूर्य से षडाष्टक योग बनेगा. यह खास योग मेष समेत तीन राशियों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जा रहा है.
कुछ ही दिनों बाद नया साल शुरू होने जा रहा है. ज्योतिष की गणना के अनुसार, नए साल के शुरुआत में षडाष्टक योग बनेगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 की शुरुआत में गुरु और शुक्र की युति होगी. इस दौरान दोनों ग्रह एक दूसरे के छठे और आठवें स्थान पर मौजूद रहेंगे.
गुरु-शुक्र की इस युति से कुछ राशि वालों के जीवन में चुनौतियां और नए अवसर लेकर आएंगे. साथ ही जीवन के कई क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.
मेष राशि के लिए गुरु-शुक्र का षडाष्टक योग अत्यंत मंगलकारी साबित होगा. यह योग करियर में नया आर्थिक अवसर लेकर आएगा. मेहनत के अनुकूल सफलता मिलेगी.
सिंह राशि के लिए षडाष्टक योग बेहद खास माना जा रहा है. इस योग के प्रभाव से आत्मविश्वास मजबूत होगा. जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होगी. आर्थिक तरक्की होगी. जीवन में खुशियों का संचार होगा.
षडाष्टक योग धनु राशि वालों के लिए भी विशेष माना जा रहा है. इस योग के शुभ प्रभाव से करियर, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी मुकाम हासिल करेंगे. इस साल चुनौतियों को स्वीकार करने से लक्ष्य की प्राप्ति होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़