Sunita Williams Back to Earth: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर की धरती पर वापसी हो गई है. 8 दिन के मिशन पर स्पेस गई सुनीता 286 दिनों तक वहां फंसी रही.
Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर की धरती पर वापसी हो गई है. 8 दिन के मिशन पर स्पेस गई सुनीता 286 दिनों तक वहां फंसी रही. करीब 9 महीने 14 दिन बाद अब उनकी पृथ्वी पर वापसी हुई है. उनका ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भारतीय समयानुसार 19 मार्च को सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड हुआ. लैडिंग के बाद जैसे ही सुनीता कैप्सुल से बाहर निकली उनकी मुस्कुराता चेहरा देख सबके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी. 8 दिन के बजाए अंतरिक्ष में 9 महीने तक फंसे नासा के दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को नासा ( NASA) की ओर से कितना ओवर टाइम दिया गया. आइए जानते हैं सुनीता विलियम्स को नासा की ओर से कितनी सैलरी मिलती है और उनकी संपत्ति कितनी है ?
आम तौर पर निर्धारित समय से अतिरिक्त काम के बदले कर्मचारियों को ओवरटाइम मिलता है, लेकिन 8 दिन के मिशन पर अंतरिक्ष गई सुनीता , जो 9 महीनों तक वहां फंसी रही, उन्हें कोई ओवर टाइम नहीं मिलेगा. नासा के सैलरी स्ट्रक्चर के मुताबिक सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में बिताए समय के लिए ओवरटाइम नहीं मिलेगा. NASA के एक पूर्व अंतरिक्ष यात्री केडी कोलमैन (Cady Coleman) के मुताबिक उन्हें हर दिन के लिए कुछ मामूली भत्ता दिया जाता है, जिसे कानूनी रूप से भुगतान करना अनिवार्य होता है. उन्होंने बताया कि ये करीब 4 डॉलर रोजाना यानी करीब ₹346.50 रोज का है. यानी इस हिसाब से 286 दिनों कर स्पेस में रहने के लिए सुनीता विलियम्स को 1,148 डॉलर यानी करीब ₹99,444.75 का अतिरिक्त भत्ता मिलेगा.
विलियम्स और विलमोर GS-15 रैंकिंग वाले अंतरिक्ष यात्री है. अमेरिकी जनरल पे स्केड्यूल के मुताबिक उनकी सालाना सैलरी 125,133 डॉलर यानी करीब ₹1.04 करोड़ रुपये से लेकर ₹1.35 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है. सैलरी के अतिरिक्त उन्हें अलग-अलग भत्ते दिए जाते हैं.
बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक सुनीता विलियम्स को नौ महीनों में उनकी कमाई को कैलकुलेट करें तो अनुमानित प्रो-रेटेड कमाई 93,850 डॉलर यानी ₹78.1 लाख से लेकर से 122,004 डॉलर यानी ₹1.01 करोड़ के करीब है. सैलरी के अलावा उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस, एडवांस मिशन ट्रेनिंग, मनोवैज्ञानिक सहायता और यात्रा भत्ते मिलते हैं.
मार्का डॉट कॉम के मुताबिक सुनीता विलियम्स, अपने पति माइकल जे विलियम्स, जो एक संघीय मार्शल हैं के साथ ह्यूस्टन, टेक्सास में रहती हैं. सुनीता विलियम्स की अनुमानित संपत्ति 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 43 करोड़ रुपये से अधिक है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़