Grah Gochar 2025: मई में मिथुन राशि में गुरु बृहस्पति का प्रवेश होगा. वहीं जून में ग्रहों के राजकुमार बुध व ग्रहों के राजा सूर्य का भी मिथुन में गोचर होने से बुध की मिथुन राशि में त्रिग्रही योग बनेगा जो 3 राशियों के लिए बहुत लकी हो सकता है.
हर ग्रह एक निश्चित समय पर एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है. वहीं जब एक ही राशि में एक से अधिक ग्रह का योग होता है तो इससे कई तरह के संयोग बनते हैं या राजयोग का निर्णाम करते हैं. इसी तरह मिथुन राशि में भी त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है.
जून महीने में करीब 50 साल बाद ग्रहों देवताओं के गुरू बृहस्पति, ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के राजकुमार बुध का मिथुन राशि में संयोग हो रहा है. इन तीनों ग्रहों के बुध की राशि मिथुन में एक साथ आने से त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है. इस त्रिग्रही योग का 3 राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आइए जाने ये 3 लकी राशियों कौन सी हैं.
सूर्य, बुध और गुरु ग्रह का संयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए लाभप्रद साबित हो सकता है. जातकों का मान- सम्मान बढ़ेगा. अचानक धन की प्राप्ति होगी. शादीशुदाजीवन शानदार बीतेगा. व्यापारियों को निवेश से बड़ा मुनाफा हाथ लग सकता है. अविवाहितों के लिए समय अनुकूल है. विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में लगे छात्र जातकों की तैयारी रंग लाएगी. जीवन में खुशहाली के रास्ते खुलेंगे. पारिवारिक विवाद खतम होंगे.
सूर्य, बुध और गुरु ग्रह का संयोग तुला राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है. भाग्य का पूरा साथ मिल पाएगा. विदेश यात्रा के रास्ते खुल सकेंगे. धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिल सकता है. करियर में नए मौके मिल सकते हैं. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी सफलता मिल पाएगी. नौकरीपेशा में लगे लोग अपने लिए बेहतर सूचना पा सकते हैं.
सूर्य, बुध और गुरु ग्रह का संयोग मीन राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली सिद्ध हो सकता है. भौतिक सुखों में वृद्धि हो सकती है. वाहन या अचल संपत्ति खरीदने का मौका मिल सकता है. व्यापार में बढ़ोतरी के रास्ते खुल सकते हैं. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के साथ ही सम्मान भी बढ़ सकता है. वो जातक जो रियल स्टेट, प्रापर्टी व जमीन संबंधी कारोबार करते हैं उनको बड़े लाभ हो सकते हैं. माता पिता के साथ संबंध बेहतर होंगे.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़