Surya Gochar 2025: सूर्य स्वराशि सिंह में प्रवेश कर कुछ राशि के जातकों का आत्मबल, आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता बढ़ाते हैं. जातक सही दिशा में काम करते हैं और जीवन में स्थायी सफलता व सकारात्मक पा सकते हैं.
इस साल 17 अगस्त 2025 को सूर्य अपनी ही राशि यानी सिंह राशि में गोचर करेंगे जो एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना होगी. सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश करने से सूर्य का प्रभाव कई गुणा बढ़ सकता है. सिंह राशि जातक सूर्य की ऊर्जा से अपनी सभी क्षमताओं को और बढ़ा हुआ महसूस करेंगे.
वहीं, सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने से सिंह समेत पांच ऐसी राशियां भी होंगी जिनके जातकों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. जातक नेतृत्व की भूमिका में होंगे. आत्मसम्मान बढ़ेगा. छवि को निखार आएगा. आइए जानें ये पांच राशियां कौन हैं जिन्हें सूर्य का स्वराशि में जाने से फायदा ही फायदा होगा.
सूर्य गोचर से मेष राशि के जातक बड़े लाभ ले सकेंगे. जातक इन दिनों में आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. छिपी योग्यताएं और प्रतिभाएं बाहर आएंगी. सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में जातक पहले से अधिक सक्रिय हो पाएंगे. नेतृत्व करने या मार्गदर्शन देने का मौका हाथ लगेगा. प्रतिष्ठा और पहचान बढ़ेगी. प्रतिस्पर्धा में जातक आगे रहेंगे. पद में बढ़ोतरी होगी. सफलता पाने के रास्ते खुलेंगे.
मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर लाभ लेकर आएगा. सोच और संपर्क संबंधी गतिविधियों में जातक सक्रिय होंगे. वाणी से लोगों को प्रभावित करेंगे. काम में सफलता मिलेगी. नेटवर्किंग, सामाजिक मेलजोल के साथ ही संपर्क बढ़ाने में जातक सफल होंगे. मीडिया, मार्केटिंग या शिक्षण क्षेत्रों से जुड़े काम में जातक की लोकप्रियता बढ़ेगी. इन दिनों में किए काम जातकों को भविष्य में लाभ दे सकता है.
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य का स्वराशि में गोचर लाभ ही लाभ कराएगा. जातक अपनी क्षमताओं को पहचानेंगे. आर्थिक मामलों में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. फालतू खर्चों से बचते हुए निवेश या बचत कर पाएंगे. जातक आर्थिक रूप से सशक्त होंगे. नौकरी पाकर आत्मनिर्भर बनाने का रास्ता खुलेगा. आत्म-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा. जीवन में स्थायित्व आएगा.
सिंह राशि के जातकों के सूर्य का गोचर भाग्य खोल देगा. जातक पहले से अधिक सशक्त और प्रभावशाली होंगे. आत्मबल में वृद्धि होगी और आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे. जातकों को नए अवसरों की प्राप्ति होगी. लोग जातक की व्यक्तित्व और विचारों से प्रभावित हो सकेंगे. कला, नेतृत्व, प्रशासन के साथ ही पब्लिक डीलिंग संबंधी मामलों में लाभ ही लाभ हो सकेगा.
वृश्चिक राशि के लिए सूर्य गोचर अनेक लाभ करा सकता है. करियर में ऊंचाई आएगी. पेशेवर जीवन में अच्छे परिणाम मिलेंगे. कार्यक्षमता, समर्पण के साथ ही निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. पदोन्नति और नई जिम्मेदारियां हाथ लगेंगी. व्यापारियों को बड़ी डील हाथ लग सकती है. सुनहरे मौके मिलने से बड़ा धन लाभ पा सकते हैं. यश बढ़ सकता है. प्रभावशाली लोगों का सहयोग मिलेगा. बड़ों का मार्गदर्शन मिलेगा.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़