Surya Gochar 2025 In Taurus: सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है और इस समय मेष राशि में ग्रहों के राजा का संचरण हो पहा है. 15 मई 2025 को सूर्य का शुक्र की राशि वृष में गोचर हो जाएगा.
सूर्य सिंह राशि के स्वामी है और मेष राशि में अभी संचरण कर रहे हैं. 15 मई को सूर्य का गोचर वृषभ राशि में होने वाला है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है और सूर्य के साथ शुक्र का भाव मित्रता वाला है. ऐसे में कुछ राशियों पर सूर्य के वृष राशि में गोचर करना अति लाभकारी साबित हो सकता है.
सूर्य के वृषभ राशि में गोचर करने से वैसे तो सभी 12 राशियों के जातक प्रभावित होंगे लेकिन 6 ऐसी राशियां भी हैं जिनके लिए सूर्य के वृषभ राशि में गोचर करना सकारात्मक रूप से प्रभाव डाल सकता है. आइए जानें वो 6 लकी राशियां कौन सी हैं.
वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का वृषभ राशि में गोचर करना लाभ के रास्ते खोल सकता है. सूर्य के प्रभाव से जातक सुख भोग सकते हैं. हालांकि शारीरिक पीड़ा हो सकता है लेकिन राज्य सरकार के विभागों के वेटिंग में लगे काम पूरे होंगे. सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना बेहद अनुकूल परिणाम दे सकता है. शासन सत्ता का पूरा साथ मिलेगा. मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन लाभ के रास्ते खुलेंगे.
कर्क राशि के लिए सूर्य का गोचर बेहतरीन सफलता दिलाने वाला साबित होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा. जातक संतान के दायित्व पूरे कर पाएंगे. नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति के योग. प्रेम संबंध में हालांकि उदासीनता बनी रहेगी लेकिन वहीं दूसरी ओर प्रेम विवाह संबंधी मामलों में बात आगे बढ़ सकती है. किसी तरह की जल्दबाजी की जरूरत नहीं, बात अपने आप ही आगे बढ़ती जाएगी.
सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर विशेष लाभ देने वाला साबित हो सकता है. हर ओर से जातक को सफलता प्राप्त होगी. कार्यक्षेत्र में विस्तार पा सकेंगे. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. सम्मान वृद्धि के योग बनेंगे. जमीन संबंधी मामलों को निपटाने के रास्ते खुलेंगे. गाड़ी खरीदने के अवसर जातक पा सकेंगे. आकस्मिक रूप से धन कमाने के अनेक अवसर प्राप्त कर पाएंगे.
धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर वरदान की तरह काम करेगा. गुप्त शत्रु परास्त होंगे और कोर्ट संबंधी मामलों में भी जीत हासिल होगी. शासन सत्ता का साथ मिलेगा. अधिक भाग दौड़ से थकान बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में विस्तार के रास्ते खुलेंगे. शोधपरक और आविष्कार संबंधी काम करने वालों को सफलता हाथ लगेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं, इस ओर किए पुराने प्रयास सफल होंगे.
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर अप्रत्याशित सुखद परिणाम देने वाला साबित हो सकता है. विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने छात्रों के लिए बहुत अच्छा समय होगा. नौकरी की तलाश पूरी होगी. विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्र शुभ सूचना पा सकेंगे. सरकारी विभागों के वेटिंग में लगे काम पूरे होंगे. चुनाव संबंधी फैसले कर पाएंगे. बड़े निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. अधिक धन कमा पाएंगे.
मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन हर ओर से लाभ दे सकता है. जातक पराक्रमी होंगे और बड़े निर्णय ले सकेंगे. जातक के किए कार्यों की सराहना की जाएगा. समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. सम्मानित पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. परिवार में मांगलिक काम हो सकते हैं. मकान या गाड़ी खरीदने के रास्ते खुल सकते हैं. कोई अचल संपत्ति खरीदने का मौका मिल सकता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़