Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजा सूर्य 15 मई को गोचर करके वृषभ राशि में आ रहे हैं. इसे वृषभ संक्रांति कहा जाता है. शुक्र की राशि वृषभ में सूर्य का आना बहुत खास है और यह 30 दिन तक 12 राशियों पर असर डालेगा.
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को यश, कीर्ति, सफलता, आत्मविश्वास और सेहत का कारक ग्रह माना गया है. वहीं शुक्र ग्रह धन-समृद्धि, वैभव के कारक हैं. सूर्य का शुक्र की राशि में आना वृषभ समेत कुछ राशि वालों को तगड़ा लाभ देगा. इन लोगों को ऊंचा पद, पैसा, प्रतिष्ठा, प्यार सब कुछ मिलेगा. जानिए सूर्य गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव.
मेष राशि के जातकों को यह सूर्य गोचर धन लाभ कराएगा. आर्थिक तंगी दूर होगी. लाभ पाने के कई मौके आएंगे. लेकिन वाणी से नुकसान हो सकता है.
सूर्य गोचर करके वृषभ राशि में ही आ रहे हैं और इस राशि के जातकों को बहुत लाभ देंगे. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. जीवन में बड़ी सफलता, धन और खुशियां आएंगी. बड़ा सपना पूरा होगा.
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सूर्य गोचर अच्छा नहीं कहा जा सकता है. मान हानि हो सकती है. करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि के जातकों को सूर्य गोचर इच्छाएं पूरी करवा सकता है. धन-संपत्ति भी बढ़ेगी. सम्मान मिलेगा.
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और इस राशि के जातकों पर मेहरबान रहते हैं. सूर्य गोचर सिंह राशि वालों को करियर में लाभ दे सकता है. बेरोजगार जातकों को नौकरी मिल सकती है.
कन्या राशि के जातकों को यह सूर्य गोचर भाग्य का पूरा साथ दिलाएगा. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. करियर में तरक्की के प्रबल योग हैं. धर्म-अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी.
तुला राशि के जातकों को सूर्य गोचर नकारात्मक असर डाल सकता है. अचानक बदलाव आएंगे और उनसे हानि होने के योग हैं. संभलकर रहें.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. पार्टनरशिप के बिजनेस में लाभ होगा. लेकिन सावधान रहना भी जरूरी है.
धनु राशि के जातकों को सूर्य देव बड़ा लाभ दे सकते हैं. विशेष तौर पर दुश्मनों से जीत मिलेगी. समस्याओं से निजात मिलेगी.
मकर राशि के जातकों को धर्म-अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी. धन लाभ होगा. तरक्की मिलने के योग हैं.
कुंभ राशि के लोगों के लिए भी समय लाभकारी है. प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में बेहतरी आएगी. खुशी, धन, तरक्की मिलेगी.
मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण है, जो बहुत कष्टकारी है. लेकिन सूर्य गोचर इन जातकों को लाभ देगा. आपका साहस-पराक्रम बढ़ेगा. बड़ी उपलब्धि हासिल होगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़