Advertisement
trendingPhotos2944236
Hindi NewsPhotosडर का वो खौफनाक मंजर…. रात को इस हॉरर फिल्म को भूलकर भी अकेले मत देखना!
photoDetails1hindi

डर का वो खौफनाक मंजर…. रात को इस हॉरर फिल्म को भूलकर भी अकेले मत देखना!

Aranmanai 4 : हॉलीवुड और बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉरर फिल्मों में साउथ की मूवी भी कम नहीं है, इस तमिल हॉरर फिल्म ने अच्छे-अच्छों को सिट्टी-पिट्टी गुल कर दी थी. आप भूलकर भी रात में इस फिल्म को अकेले मत देखना.

Aranmanai 4

1/5
Aranmanai 4

इन दिनों यंग जनरेशन थ्रिलर और रोमांस से हटकर हॉरर फिल्मों में काफी इंटरेस्ट दिखा रही है, जिसके चलते इस साल The Conjuring सिनेमाघरों में सुपरहिट रही थी. लेकिन आज हम जिस तमिल हॉरर फिल्म की बात कर रहे हैं, इसके डरावने सीन देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे. 

 

Aranmanai 4

2/5
Aranmanai 4

 

तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना स्टारर हॉरर फिल्म Aranmanai 4 साल 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आपको हॉरर के साथ-साथ थ्रिलर भी देखने को मिलेगा. वहीं फिल्म में एक्टर सुंदर सी की एक्टिंग ने तगड़ा सस्पेंस क्रिएट किया था.

 

स्टोरी लाइन

3/5
स्टोरी लाइन

 

ये फिल्म एक ज्योथि नाम की महिला के आगे-पीछे घूमती रहती है. जिसे एक इविल आत्मा परेशान कर रही होती है. ज्योथि इस आत्मा से छुटकारा पाने के साथ-साथ ये जानना चाहती है कि वो उसके पीछे क्यों पड़ी है, जिसमें उसकी मदद रवि करता है.

 

Aranmanai 4

4/5
Aranmanai 4

 

इस हॉरर फिल्म की कहानी जब और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाती है जब वो आत्मा ज्योथि के साथ-साथ रवि के पीछे भी पड़ जाती है और उसे मार देना चाहती है. Aranmanai 4 के डरावने सीन थिएटर में लोगों को डराने में सफल हुए थे.

 

कमाल के विजुअल सीन

5/5
कमाल के विजुअल सीन

 

तमन्ना भाटिया की इस हॉरर फिल्म में कमाल के विजुअल सीन, साउंड इफेक्ट और एक्टिंग ने लोगों को कुर्सी से हिलने नहीं दिया था. वहीं इस फिल्म में आपको हल्की-फुल्की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़