Telepathy And Subconscious Mind Connection: दुनिया में बहुत से लोगों ने ऐसा महसूस किया है कि वो किसी के बारे में सोच रहे थे और अचानक उसका फोन या मैसेज आ गया. ऐसा लगता है जैसे आपकी सोच सीधा उसके दिमाग तक पहुंच गई हो. आज हम आपको बताएंगे आखिर इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं और इसमें हमारे सबकॉन्शियस माइंड का क्या भूमिका है.
)
कई लोगों ने अपनी डेली लाइफ में टेलीपैथी को एक्सपीरियंस किया है पर उन्हें समझ नहीं आता आखिर ये हो कैसे रहा है. कई बार ऐसा होता है कि आप किसी के बारे में कुछ सोच रहे हैं या उन्हें याद कर रहे हैं और उनका कॉल या मैसेज आ जाता है. ऐसा लगता है जैसे आपकी सोच सीधा उनके दिमाग तक पहुंच गई हो. यही एहसास कहलाता है टेलीपैथी, यानी मन से मन का कनेक्शन. ये प्रक्रिया किसी साइंस फिक्शन फिल्म जैसी लगती है पर बहुत से लोग मानते हैं कि ये लोगों के सबकॉन्शियस माइंड का नतीजा है.
)
टेलीपैथी को सिंपल तरीके से समझें तो ये एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक व्यक्ति अपने विचार या भावनाएं दूसरे व्यक्ति तक बिना किसी माध्यम के भेज सकता है. ये एक तरह का माइंड टू माइंड कम्यूनिकेशन है जिसके बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता है. साइंस के चश्मे से देखा जाए तो ये अबतक एक एक रहस्य है क्योंकि इसे प्रमाणित करने के लिए ठोस सबूत नहीं मिले हैं.
)
टेलीपैथी को लेकर कई बार तरह-तरह के प्रयोग हुए हैं जिनमें देखा गया है कि दो व्यक्तियों के दिमाग की तरंगें यानी ब्रेन वेव्स कभी-कभी एक जैसी हो जाती हैं. ये तह ज्यादा होता है जब वे एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए होते हैं.
)
सबकॉन्शियस माइंड दिमाग का वो हिस्सा है जो लगातार काम करता रहता है, जब दो लोग बहुत करीब होते हैं, तो उनके सबकॉन्शियस माइंड के बीच एक ऐसी एनर्जी का आदान-प्रदान होता जो उनके बीच की टेलीपैथी कनेक्शन को मजबूत बनाता है.
)
साइंस की दुनिया में टेलीपैथी को बहुत से साइंटिस्ट केवल एक संयोग मानते हैं. जबकि आध्यात्मिक मान्यताओं में टेलीपैथी को आत्मा और मन का जुड़ाव माना गया है. सच चाहे जो भी हो पर इतना जरूर साफ है कि इंसान के दिमाग में अब भी कई ऐसी शक्तियां छिपी है जिसे विज्ञान अभी पूरी तरह से समझ नहीं पाया है. Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़