Weather Report: आज से दिसंबर के महीने का आगाज हो गया है और ना सिर्फ मैदानी इलाकों बल्कि पहाड़ी क्षेत्रों में भी मौसम ने धीरे-धीरे करवट बदलनी शुरू कर दी है. कश्मीर की वादियों में कई ऊंचे इलाकों का तापमान जीरो से भी नीचे चला गया है. इसके अलावा हिमाचल में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. हिमाचल में जो इलाके अभी खुश्क पड़े हुए हैं, वहां पर 3 दिसंबर तक बर्फबारी का अनुमान जाहिर किया गया है. इसके अलावा केरल में बारिश को लेकर अलग-अलग जिलों में अलग-अलग अलर्ट जारी किए गए हैं. वहीं दिल्ली में प्रदूषण अभी-भी जानलेवा बना हुआ है.
रविवार सुबह कश्मीर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जबकि एक दिन पहले हुई ताजा बर्फबारी के बाद घाटी में कई जगहों पर पारा माइनस से नीचे चला गया. एक अधिकारी ने बताया,'घने कोहरे की वजह से श्रीनगर और कश्मीर के कुछ अन्य स्थानों पर विजिबिलिटी दिन के समय 50 मीटर से नीचे चली गई.' अधिकारी ने आगे बताया कि खराब विजिबिलिटी की वजह से गाड़ियां चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अभी तक श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है.
इसके अलावा केरल की तरफ रुख करें तो भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को राज्य के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया और दो दिसंबर को कुछ जगहों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की. आईएमडी की तरफ से दी गयी तादा जानकारी के मुताबिक मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर के उत्तरी जिलों में सोमवार को ज्यादा बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों को 'ऑरेंज अलर्ट' के तहत रखा है, जबकि पत्तनमथिट्टा, अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पुडुचेरी में चक्रवात ‘फेंगल’ के चलते हुई भारी बारिश की वजह से रविवार को जनजीवन प्रभावित हुआ. फेंगल 30 नवंबर को यहां तट से गुजरा था. IMD के मुताबिक पुडुचेरी में आज सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में 46 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. चक्रवात फेंगल की वजह से बारिश हुई, जिसके कारण से बुलीवर्ड सीमा के बाहरी इलाकों में सभी रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए. चक्रवाती तूफान के प्रभाव से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. शनिवार रात 11 बजे से अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप होने की खबर मिली है.
राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में जहरीली हवा का असर अभी-भी जारी है. रविवार को लगातार आठवें दिन एयर क्वॉलिटि ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 329 रहा, जो शनिवार के 24 घंटे के औसत 346 से थोड़ा कम है. IMD के मुताबिक कम से कम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
एक और पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात करें तो यहां पर मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि यहां पर 3 दिसंबर तक बर्फबारी होने की उम्मीद है. 4 दिसंबर के मौसम थोड़ा खुश्क होने की उम्मीद है. हालांकि रोहतांग के साथ कुल्लू व लाहुल की ऊंची चोटियों पर रुक-रुक कर बर्फबारी का सिलसिला जारी है. किसान-बागबान व पर्यटन कारोबारी लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि कुल्लू समेत कई इलाके पिछले 2/3 महीनों से सूखे पड़े हुए हैं.
उत्तराखंड की बात करें तो यहां तापमान कभी ऊपर और कभी अचानक नीचे आ जाता है. कभी-भी दिन में अच्छी धूप नजर आ जाती है तो कभी सूरज हल्का सा भी दर्शन देने से कतरा रहा है. इस बार बारिश ना होने की वजह से मैदानी इलाकों में ही नहीं बल्कि पहाड़ी इलाकों में समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड का मौसम लोगों की बीमारियों की वजह बन रहा है. साथ ही यहां वायू प्रदूषण भी पहले के मुकाबले खराब है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़