Heart Health: कई बार आपने ध्यान दिया होगा की अचानक से सीने में दर्द और जलन का एहसास होने लगता है जो कई तरह की बीमारियों का संकेत हो सकता है. बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल, खराब खान-पान और बिना सोचे-समझे कुछ भी तला-भुना खा लेने की आदत दिल में सूजन बढ़ा सकती है. आइए जानते हैं इसके 5 संकेत दिखने के बारे में...
अगर काम करते-करते अचानक से थकान महसूस करने लगते हैं या फिर चक्कर आने लगता है तो इन संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए यह दिल में सूजन होने का संकेत हो सकता है. जब भी आपको ऐसा महसूस हो तो इसे हल्के में ना लें और जल्द से जल्द डॉक्टर से इस पर सलाह लें.
गले में खराश, वायरल इंफेक्शन फ्लू और गले की खराश को मौसमी समस्या समझ कर इग्नोर कर देते हैं लेकिन ऐसा करना हमारी सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ कर सकता है. ये सभी चीजें इस बात का संकेत हो सकती हैं की आपके दिल में थोड़ी-थोड़ी सूजन बढ़ रही है.
एकदम से सांस लेने में दिक्कत होने लगना, दिल की धड़कन या बढ़ जाना या फिर एक दम से कम हो जाने की परेशानी भी इस सूजन के लक्षणों में से एक हो सकती है.
जब भी हमारे दिल में सूजन बढ़ती है तो शरीर के बाकी अंग जैसे पैर और टखनों में सूजन बढ़ने लगती है. यह एक अहम संकेत है जिसे ऐसे ही नहीं छोड़ देना चाहिए.
वायरस, बैक्टीरिया और दवाइयों के ओवरडोज से भी दिल में सूजन बढ़ने की समस्या का सामना कर सकता है. इनमें से एक लक्षण दिखते ही आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें...
ट्रेन्डिंग फोटोज़