Animals Who Eat their Babies: भूख, यह ऐसी बला का नाम है जो इंसानों से क्या नहीं करवा देती. इसी भूख ने अच्छे-अच्छों का इमान खराब कर दिया और उन्हें गलत रास्ते पर जाने को मजबूर कर दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह इंसानी दुनिया तक ही सीमित नहीं है. आज हम आपको ऐसे कुछ जानवरों के बारे में बताएंगे जो भूख लगने पर अपने ही बच्चों को निवाला बना लेते हैं.
)
हर किसी का खाने के मामले में अलग-अलग शौक रखता है. कोई सिर्फ शाकाहारी या वेज खाना पसंद करता है तो किसी को नॉनवेज के आगे हर स्वाद फीका लगता है. लेकिन जंगलराज में ऐसा नहीं होता, वहां जंग होती है जिंदा रहने की. इस कोशिश में आगे निकलने के लिए ये जानवर अपने ही बच्चों को मार कर उन्हें खा जाते हैं.
)
ये प्यारे और क्यूट सा दिखने वाला चूहे जैसा जीव होता है. ये ऐसे तो बहुत ही शांत स्वभाव के होते हैं जिन्हें लोग पालना भी पसंद करते हैं. लेकिन जब बात भूख की आती है तो ये हर सीमा को लांघ जाते हैं तो और मादा हैम्सटर(Female Hamster)तो अपने ही बच्चों को मारकर खा जाती हैं.
)
समुद्र की सबसे खतरनाक शिकारियों के तौर पर जानी जाने वाली शार्क की प्रजाति है सैंड-टाइगर शार्क. ये जीव भूख लगने पर सिर्फ अपने पार्टनर को नहीं बल्कि कोख के अंदर ही अपने भाई-बहनों और बच्चों तक को भी धीरे-धीरे खाना शुरू कर देती है.
)
इस जानवर की गिनती दुनिया के कुछ सबसे खूंखार शिकारियों में की जाती है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जलवायु परिवर्तन की वजह से Polar Bear अपने ही बच्चों को एक-एक कर खाना शुरू कर देते हैं.
)
ये छोटी मछलियां अक्सर एक्वेरियम में देखी जाती हैं जो दिखने में बहुत ही सुंदर लगती हैं. लेकिन अंडे देने के बाद ये जल्दी ही अलग भी हो जाती हैं और कई मामलों में गप्पियों को अपने ही बच्चों को खाते हुए देखा गया है.
)
इस प्रजाति का मादा स्पाइडर बहुत ही खतरनाक होती हैं. भूख लगने पर यह खूंखार मकड़ी अपने साथी को खाने के साथ-साथ अपने अंडों और बच्चों दोनों को अपना निवाला बना लेती हैं.
)
मादा चूहों को जब भी अपने आस-पास किसी से खतरा महसूस होता है या फिर जीवित रहने की संभावना कम लगती है ये जिंदा रहने के लिए अपने बच्चों को खाने में जरा भी नहीं कतराती.
)
वैसे तो ये जीव शाकाहारी होते हैं लेकिन जंगल में या इनके रहने की जगह पर खाने की कमी हो तो ऐसी स्थिति में यह जानवर अपने बच्चों को ही कच्चा चबा जाते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़