Advertisement
trendingPhotos2944019
Hindi NewsPhotosरातों-रात इंडस्ट्री से गायब हुईं ये हसीनाएं, करोड़ों लोगों के दिलों पर करती थी राज, लिस्‍ट देखकर चौंक जाएंगे आप
photoDetails1hindi

रातों-रात इंडस्ट्री से गायब हुईं ये हसीनाएं, करोड़ों लोगों के दिलों पर करती थी राज, लिस्‍ट देखकर चौंक जाएंगे आप

Actresses Who Left The TV Industry: टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो रातों-रात अपनी मेहनत से स्टार बनीं और फिर एक झटके में इंडस्ट्री से दूरी बना ली. इस लिस्ट में दिशा वकानी से लेकर मोहिना कुमारी तक का नाम शामिल है. 

1/7

Actresses Who Left The TV Industry: बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पॉपुलैरिटी के मामले में आज टीवी की हसीनाएं भी पीछे नहीं हैं. टीवी हसीनाओं की पॉपुलैरिटी भी करोड़ों में होती है. सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई टीवी एक्ट्रेस चर्चा में बनी रहती है. ऐसे में कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल करने बाद रातों-रात पर्दे से गायब हो गई. इन हसीनाओं से फैंस आज भी पर्दे पर वापसी करने की मांग करते हैं. चलिए इन हसीनाओं के आपको नाम बताते हैं- 

अनुप्रिया कपूर

2/7
अनुप्रिया कपूर

टीवी एक्ट्रेस अनुप्रिया पटेल को एकता कपूर के शो ने पहचान दिलाई थी. एक्ट्रेस को एकता कपूर के सीरियल 'तेरे लिए' से घर-घर पहचान मिली थी. इस सीरियल में एक्ट्रेस ने एक्टर हर्षद चोपड़ा के साथ रोमांस किया था. अब अनुप्रिया पर्दे और लाइमलाइट की दुनिया से दूर है और अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.

 

एरिका फर्नांडिस

3/7
एरिका फर्नांडिस

टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नाडिस के लोग आज भी फैन है. हसीना की आज भी काफी अच्छी पॉपुलैरिटी है, लेकिन अब एरिका टीवी इंडस्ट्री से दूर दुबई में शिफ्ट हो गई हैं. एरिका को एकता कपूर के फेमस शो 'कसौटी जिंदगी 2' से पहचान मिली थी.  

अंजुम फारूकी

4/7
अंजुम फारूकी

टीवी एक्ट्रेस अंजुम फारूकी के आज भी कई फैंस है. एक्ट्रेस को टीवी सीरियल 'बालिका वधू' से पहचान मिली थी. इस शो में अंजुम फारूकी ने साल 2013 में साकिब सैयद से शादी करने के बाद टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. 

 

मोहिना कुमारी

5/7
मोहिना कुमारी

फेमस टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने भी लाइमलाइट से दूरी बना ली है. अब एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी में बिजी हैं. मोहिनी कुमारी ने शादी के बाद टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली. 

रुचा हसबनी

6/7
रुचा हसबनी

फेमस टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' एक्ट्रेस रुचा हसबनी ने भी टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. हालांकि वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं.

 

दिशा वकानी

7/7
दिशा वकानी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की फेम एक्ट्रेस दयाबेन उर्फ दिशा वकानी के लाखों फैंस हैं. एक्ट्रेस को तारक मेहता शो से काफी पहचान मिली है. फैंस को आज भी दिशा वकानी का शो में वापसी का इंतजार हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि शो के मेकर्स को अभी तक दूसरी दयाबेन भी नहीं मिली. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़