Advertisement
trendingPhotos2695061
photoDetails1hindi

दोस्तों को न लें Forgranted, ये आदतें बनाती है आपको सबसे खराब Friend

अक्सर दोस्ती में लोग अपने दोस्तों को हल्के में लेने लगते हैं. लेकिन कई बार दोस्त अपनी सीमाएं भूल जाते हैं, जिससे दोस्ती में दरार आ जाती है. इस खबर में हम आपको बुरे दोस्त की आदतों के बारे में बताएंग..  

पीठ पीछे मजाक उड़ाने वाले दोस्त

1/4
पीठ पीछे मजाक उड़ाने वाले दोस्त

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो मुंह पर तो बहुत अच्छा बनकर दिखाते हैं. लेकिन पीठ पीछे मजाक उड़ाते है. ऐसे लोग दोस्ती के बिल्कुल भी नहीं पक्के होते हैं. 

 

समय पर काम नहीं आना

2/4
समय पर काम नहीं आना

कुछ लोग अपने काम के लिए तो दोस्तों को तुरंत याद कर लेते हैं. लेकिन उनके काम पर समय नहीं निकालते. ऐसे लोग भी अच्छे दोस्त नहीं होते.

 

नए लोगों के आने पर भूल जाना

3/4
नए लोगों के आने पर भूल जाना

ऐसे लोग भी होते हैं, जो नए लोगों के आने पर अपने पूराने दोस्तों को भूल जाते हैं. नए लोगों के साथ उन्हें नया एक्सपीरियंस होता है, जिसके कारण उन्हें उनकी पूरानी दोस्ती बोरिंग लगने लगती है. 

 

खुद को प्रायोरिटी देना

4/4
खुद को प्रायोरिटी देना

ऐसे लोग जो केवल खुद को प्रायोरिटी देते है और अपनी ही तारीफ करते हैं. वहीं अपने दोस्त की फीलिंग्स और विचारों का रिस्पेक्ट नहीं करते. ऐसे लोग बिल्कुल भी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;