Advertisement
trendingPhotos2960131
Hindi NewsPhotosसालों से ये हसीना कर रहीं पंजाबी इंडस्ट्री पर राज, इस एक डर से ठुकराईं बॉलीवुड की कई फिल्में, अब होता है पछतावा
photoDetails1hindi

सालों से ये हसीना कर रहीं पंजाबी इंडस्ट्री पर राज, इस एक डर से ठुकराईं बॉलीवुड की कई फिल्में, अब होता है पछतावा

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस समय बनने वाली कई फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस किसिंग सीन देते हुए नजर आते हैं और वो ऐसे सीन ऑनस्क्रीन देने में कंफर्टेबल भी दिखाई देते हैं. लेकिन इस एक एक्ट्रेस ने किसिंग सीन के चलते कई फिल्में ठुकरा दीं और सालों तक इंडस्ट्री में स्ट्रगल किया. 

सोनम बाजवा

1/5
सोनम बाजवा

 

आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा हैं, जिनके ना सिर्फ पंजाब ब्लकि देशभर में लाखों फैंस हैं. सोनम कई सालों से पंजाबी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और घर-घर में पॉपुलर हैं. सोनम ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में फिल्म 'बेस्ट ऑफ लक' से की थी, जिससे वो पंजाब के लोगों के बीच रातों-रात पॉपुलर हो गई थीं. वहीं एक्ट्रेस ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया था

बॉलीवुड फिल्मों को ठुकरा दिया

2/5
बॉलीवुड फिल्मों को ठुकरा दिया

सोनम बाजवा फिल्मों के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन स्टाइलिश पोज में फोटो को शेयर करती रहती हैं. सोमन की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय रहती हैं. वहीं हाल ही में सोनम ने एक इंटरव्यू में फिल्मों में किसिंग सीन को लेकर खुलकर बात की है और इस टॉपिक से जुड़े अपने डर को भी शेयर किया है. सोनम ने बात करते हुए बताया कि उन्होंने किसिंग सीन के चलते कई बॉलीवुड फिल्मों को ठुकरा दिया था, जिसका उन्हें अब पछतावा भी होता है.

किसिंग सीन को लेकर डर

3/5
किसिंग सीन को लेकर डर

सोमन ने आगे बताया कि वो फिल्म में किसिंग सीन को करने से इसलिए डरती थीं क्योंकि उन्हें  लगता था कि 'उनके परिवार, रिश्तेदार और पंजाब में रहने वाले लोग इन सीन को कैसे लेंगे और वो क्या सोचेंगे.' सोनम ने आगे बात करते हुए कहा, 'मैंने बॉलीवुड की कई फिल्में इसलिए ठुकरा दी थीं क्योंकि मुझे डर था कि पंजाब के लोग इसे स्वीकार करेंगे या नहीं? मैं सोचती हूं कि परिवार वाले फिल्म देखेंगे. मैं उस समय किसिंग सीन करने से बहुत डरती थी. मुझे लगता था कि लोग इसका क्या जवाब देंगे? जिन लोगों ने मुझे बनाया, वो क्या सोचेंगे? क्या मेरा परिवार समझेगा कि यह सिर्फ फिल्म के लिए है? मेरे दिमाग में ऐसे कई सवाल थे.'

माता-पिता ने दिया साथ

4/5
माता-पिता ने दिया साथ

सोनम ने आगे बातचीत को जारी रखते हुए बताया कि उनके इस डर को खत्म करने में उनके माता पिता ने उनका साथ दिया और उन्होंने कहा, 'यह कुछ साल पहले की बात है मैंने अपने माता-पिता से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा, 'अगर ये फिल्म के लिए है तो कोई बात नहीं है.' उनके इस बात को सुनकर मैं हैरान थी, और सोच रही थी कि मैंने पहले इस बारे में उनसे बात क्यों नहीं की? हम अंदर ही अंदर बहुत कुछ मान लेते हैं मैं उनसे यह बात करने में डर रही थी.'

'दीवाने की दीवानियत'

5/5
'दीवाने की दीवानियत'

सोमन बाजवा की फिल्म 'दीवाने की दीवानियत' इस साल अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है, जिसकी हाइप इंटरनेट पर लगातार बनी हुई है. वहीं इस फिल्म से वो पहली बार एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ पर्दे पर दिखाई देंगी. इस फिल्म से पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सबको चौंका दिया था. वहीं इन दो फिल्मों के अलावा वो साल 2019 में फिल्म 'बाला' और 'वे स्ट्रीट डांसर 3D' और 'हाउसफुल 5' में नजर आ चुकी हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़