Advertisement
trendingPhotos2805941
photoDetails1hindi

इन 4 महाराष्ट्रीयन डिशेज को आज ही कर लें ट्राई, स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी रखेंगी ख्याल!

Maharashtrian Food: गर्मियों के मौसम में हर कोई ऐसे खाने की तलाश में रहते हैं जिससे पेट को ठंडक के साथ-साथ स्वाद को भी मजा आ जाए. इसलिए आज हम आपके लिए 4 ऐसी महाराष्ट्रीयन डिशेज लाए हैं जिनका स्वाद चखकर आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे.

 

महाराष्ट्र डिशेज

1/5
महाराष्ट्र डिशेज

Maharashtrian Food: गर्मियों के मौसम में सभी का मन कुछ ठंडा खाना खाने का करता है जिसके लिए वो तरह-तरह की रेसिपी को ट्राई करते हैं. वहीं बात करें हेल्दी और टेस्टी डिशेज की तो, महाराष्ट्रीयन डिशेज का नाम सबसे ऊपर होता है. जो हमारे स्वाद के साथ-साथ सेहत का ख्याल रखते हुए तैयार कि जाती हैं. इसलिए आज हम आपको महाराष्ट्र की 4 ऐसी डिशेज के बारे में बताएंगे जिसको खाकर आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे.

 

पूरन पोली-

2/5
पूरन पोली-

 

पूरन पोली एक मीठी डिश है जिसे मीठी दाल और गुड़ की मदद से बनाया जाता है. इस डिश को तैयार करने के लिए सबसे पहले चने की दाल को पकाएं और फिर इसे गुड़ की मदद से मीठा कर दें. अब इसमें इलायची, सौंफ और अदरक के साथ मसाले मिला लें और फिर गेहूं के आटे में मैदा मिलाकर उसे गूंथ लें. इस फिलिंग को लोई में फिल कर के तेल में तल लें.

 

बटाटा वड़ा

3/5
बटाटा वड़ा

 

महाराष्ट्र की चटपटी डिश बटाटा वड़ा कई लोगों ने खाई होगी इस डिश को बनाना बहुत ही आसान है. इस डिश को चने के आटे में लपेटकर बनाया जाता है. बटाटा बड़ा को तैयार करने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लें और उसमें मसाले मिक्स कर के एक पैटी का रूप दे दें. अब इस आलू की पैटी को चने के आटे में डिप कर के गर्म तेल में तल लें, फिर हरी चटनी के साथ इसका स्वाद चखें.

 

चावल की कांजी-

4/5
चावल की कांजी-

 

गर्मियों के मौसम में चावल की कांजी हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है. ये पेट को ठंडक पहुंचाती है. इस रेसिपी को तैयार करने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छे से धूल लें, फिर चावल को पकाएं और इसके बचे हुए पानी को एक बर्तन में छान लें. इस पानी को फ्रिज में रखकर कुछ देर बाद इसका स्वाद लें.

 

भरली वांगी-

5/5
भरली वांगी-

 

भरली वांगी को तैयार करना बहुत ही आसान है. इसकी ग्रेवी को बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर, मूंगफली, जीरा, तिल, इमली का टुकड़ा, सूखा नारियल, प्याज और मसालों से पेस्ट बना लें और फिर इस मिक्चर को बैंगन में भर लें और कढ़ाई में सब्जी के तरह बना दें.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;