Guess This Bollywood Superstar: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने आज अपनी दमदार पहचान बना ली है. हालांकि, यहां तक पहुंच पाना उनके लिए आसान नहीं था, फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे. उनकी जिंदगी में कभी ऐसा समय भी आया जब उनको पैसों की तंगी या किसी और वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन आज वो करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आर 3 हजार करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ का मालिक है, लेकिन कभी पैसों की तंगी से गुजर चुका है.
आज हम आपको इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साइड रोल के साथ की थी और आज वो हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर बन चुके हैं. उन्होंने अपने 37 साल के करियर के दौरान 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें कई हिट, कई सुपरहिट और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. आज भी उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि फैंस उनकी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन उन्होंने भी यहां तक पहुंचे के लिए काफी परेशानियों का सामना किया है.
इस एक्टर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी लाइफ के उस फेस को याद किया जब उनको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ा था. इस दौरान उन्होंने अपने दोस्त से उधार लिए थे, लेकिन आज उन्होंने अपने दम पर करोड़ों की संपत्ति बना ली है, जिसके वो अकेले मालिक हैं. हम यहां बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी, जिसमें वो साइड रोल में नजर आए थे. इसके बाद वो 'मैने प्यार किया' में नजर आए और सुपरस्टार बन गए.
सलमान खान ने हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के साथ उनके पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के संघर्षों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें अपने दोस्त से 15,000 रुपये उधार लेने पड़े थे. उन्होंने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में बताते हुए ये भी कहा कि दोस्ती और रिश्ते इंसान की जिंदगी में कितने जरूरी होते हैं. सलमान ने दोस्ती की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि उनके कई दोस्त सालों से उनके साथ हैं. उन्होंने बताया कि भले ही वो अपने दोस्तों से अक्सर नहीं मिल पाते, लेकिन जब भी मिलते हैं, तो रिश्ता वैसा ही मजबूत रहता है.
सलमान ने बताया कि सच्चे दोस्त वही होते हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने इस बात को भी माना कि जीवन में पॉजिटिव माहौल बनाए रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि यही चीज इंसान को आगे बढ़ने में मदद करती है. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वो 'सनम बेवफा' फिल्म कर रहे थे, तब उनके एक दोस्त ने उन्हें 15,000 रुपये दिए थे. उस दौर में ये बहुत बड़ी रकम होती थी. उन्होंने बताया कि वो मनाली में थे और जब उन्हें कुछ खरीदना था, तो उनके पास पैसे नहीं थे और आज वो 3,064 करोड़ के मालिक हैं.
ऐसे में उनके दोस्त ने बिना सोचे समझे पैसे दे दिए. उन्होंने कहा कि यही सच्ची दोस्ती की पहचान होती है, जहां बिना किसी उम्मीद के मदद की जाती है. सलमान ने अपने एक करीबी फोटोग्राफर दोस्त का भी जिक्र किया, जिनसे वो सालों से जुड़े हुए हैं, लेकिन उन्होंने कभी एक-दूसरे के साथ पेशेवर रूप से काम नहीं किया. उन्होंने ये भी बताया कि कई दोस्त जिंदगी में आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन कुछ लोग हमेशा कुछ पाने की उम्मीद में ही दोस्ती निभाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से दूरी बनानी चाहिए, क्योंकि दोस्ती में जरूरत, इच्छा या स्वार्थ नहीं होना चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़