बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिनकी दोस्ती समय के साथ-साथ और भी गहरी होती जा रही है. इस लिस्ट में राजकुमार राव, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत के नाम शामिल हैं. कॉलेज के दिनों से ही ये चारों एक्टर साथ हैं.
पुणे स्थित FTII (Film and Television Institute of India) का 2005 वाला बैच अपने आप में ही खास रहा है। इस बैच ने बॉलीवुड को वो 4 नगीने दिए हैं जिनकी प्रेजेंस से ही किसी भी फिल्म में चार चांद लग जाते हैं. साल 2005 वाले बैच के ऐसे ही चार स्टूडेंट्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस तस्वीर में दिख रहे उन चार कलाकारों को अगर आप नहीं पहचान पाए हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं. तो चलिए जानते हैं कि इन कलाकारों के बारे में...
फोटो में बाईं ओर जो शख्स खड़ा है वह हैं जयदीप अहलावत. जयदीप ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में अच्छे रोल निभाए हैं. उन्हें असली पहचान ओटीटी ने ही दिलाई. जयदीप को बेव सीरीज पाताललोक के लिए खूब वाहवाही भी मिली थी।
वायरल हो रही इस तस्वीर में जयदीप के ही बगल में बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव खड़े हैं. राजकुमार राव की एक्टिंग की जितनी दाद दी जाए उतनी कम है. एक्टर ने 'लव सेक्स और धोखा' के जरिए फिल्म इंडस्ट्री मे कदम रखा था. राजकुमार ने अब तक बॉलीवुड को कई धांसू फिल्में दी हैं. इसी के साथ उनकी स्त्री 2 बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है.
FTII के 2005 बैच की वायरल हो रही इस तस्वीर में दाईं ओर पर खड़ा शख्स कोई और नहीं बल्कि सनी हिंदुजा हैं. सनी ने ओटीटी के कई वेब सीरीज में अहम भूमिका निभाई. सनी ने शुरुआती दिनों में स्ट्रगल फेस किया लेकिन अब उनकी गिनती ओटीटी की दुनिया के बड़े स्टार्स में होती है.
फोटो में सनी के बगल में खड़े विजय वर्मा इन दिनों तमन्ना भाटिया संग ब्रेकअप की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं. जहां एक ओर विजय अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खबरों में हैं वहीं दूसरी ओर अपने काम के जरिए उन्होंने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग तैयार कर डाली है. डार्लिंग, मिर्जापुर, मर्डर मुबारक, गली बॉय और लस्ट स्टोरीज में विजय अहम रोल अदा कर चुके हैं.
मजे की बात तो ये है कि जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और राजकुमार राव ने फिल्म चटगांव में काम भी किया है. ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्धीकी और मनोज बाजपेयी ने भी अहम रोल अदा किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़