Advertisement
trendingPhotos2692591
photoDetails1hindi

इस मशहूर खिलाड़ी की बाहों में दिखीं ट्रंप की एक्स बहू! वायरल तस्वीरों से मची सनसनी

Tiger woods Vanessa trump Love Story: गोल्फ के मशहूर खिलाड़ी टाइगर वुड्स अपने खेल से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे हैं. खासतौर पर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर हमेशा अखबारों की सुर्खियों में बने रहे हैं. कभी कोई मशहूर मॉडल तो कभी कोई एक्ट्रेस या खिलाड़ी के साथ इश्क लड़ा चुके हैं. अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं.

टाइगर वुड्स

1/5
टाइगर वुड्स

टाइगर वुड्स अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक्स बहू के साथ रोमांस कर रहे हैं. गोल्फ के सुपरस्‍टार वुड्स ने सोशल मीडिया हैंडल एक्‍स पर पोस्‍ट में पुष्टि की कि वह डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर की पूर्व पत्‍नी वैनेसा ट्रंप को डेट कर रहे हैं.

 

'लव इज इन द एयर'

2/5
'लव इज इन द एयर'

टाइगर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'लव इज इन द एयर.' वुड्स ने वैनेसा ट्रंप के साथ आराम करते हुए अपनी दो तस्वीरों के ऊपर कैप्शन में लिखा, 'तुम्हारे साथ जीवन बेहतर है.' पहली तस्वीर में वह दोनों साथ खड़े हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वैनेसा उन्हें गले लगाकर लेटी हुई हैं.

 

 

वैनेसा-ट्रंप में 2018 में हुआ था तलाक

3/5
वैनेसा-ट्रंप में 2018 में हुआ था तलाक

यह पोस्ट इस जोड़े के बारे में कई हफ़्तों तक चली अफ़वाहों के बाद आई है. वैनेसा ट्रंप ने 13 साल की शादी के बाद 2018 में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से तलाक ले लिया था. उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और वुड्स की एक तस्वीर पोस्ट की.

 

वुड्स का विवादों से नाता

4/5
वुड्स का विवादों से नाता

वुड्स अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी विवादों में भी रहा है. साल 2009 में उनपर लगे सेक्स स्कैंडल ने उनके करियर को तहस-नहस कर दिया. जिसके चलते उनके दो बच्चों की मां एलिन नॉर्डेग्रेन के साथ उनकी छह साल पुरानी शादी को भी खत्म कर दिया.

 

120 महिलाओं संग रोमांस

5/5
120 महिलाओं संग रोमांस

इतना ही नहीं, गोल्फ स्टार की लगातार बेवफाई के खुलासे के बीच नॉर्डेग्रेन और वुड्स अलग हो गए, रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्होंने अपनी शादी के दौरान 120 महिलाओं के साथ संबंध बनाए.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;