Advertisement
trendingPhotos2799995
photoDetails1hindi

विदेश जाकर करनी है MBA की पढ़ाई? ये है अमेरिका की पांच सस्ती यूनिवर्सिटी, फीस बेहद कम!

Cheapest Universities For MBA in USA: अगर आपका सपना है MBA के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करना तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं अमेरिका की पांच ऐसे यूनिवर्सिटी के नाम, जिसकी फीस बेहद कम है. छात्र इन कॉलेड में एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई कम फीस के साथ पूरी कर सकते हैं. 

 

1/5

1. मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री आज भी सबसे डिमांडिंग और प्रतिष्ठित डिग्री में से एक है.  ​वहीं, अमेरिका से MBA करने की बात करें तो सेल्मा यूनिवर्सिटी यहां पर सबसे सस्ता संस्थान हैं.  यहां पर MBA कोर्स की फीस 4,800 डॉलर यानी करीब 4.13 लाख रुपये है.  ये फीस 36 क्रेडिट आवर्स के लिए है.  इस प्रोग्राम में 24 घंटे MBA कोर कोर्स के होते हैं, जिनमें  साइबर सिक्योरिटी मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटेजी, लीगल इश्यूज एंड एथिक्स आदि शामिल हैं. वहीं, कोर्स के बाकी 12 घंटे MBA के पाठ्यक्रमों से होंगे. 

 

2/5

2. इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है ​साउथवेस्टर्न ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी का है. यहां 33-क्रेडिट आवर्स का प्रोग्राम होता है. इस कोर्स के लिए यहां फीस 293.72 अमेरिकी डॉलर प्रति सेमेस्टर आवर है.  इस तरह पूरे प्रोग्राम की ट्यूशन फीस 9,692.76 अमेरिकी डॉलर यानी की लगभग 8.34 लाख रुपये.

3/5

3. सस्ती यूनिवर्सिटी की लिस्ट में तीसरा नाम आता है जॉर्जिया के रिफॉर्म्ड यूनिवर्सिटी का. यहां से भी छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. यहां 36-क्रेडिट आवर्स के MBA प्रोग्राम की ट्यूशन फीस 15,480 अमेरिकी डॉलर यानी की करीब 13.33 लाख रुपये है. 

 

4/5

4. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है इलिनोइस की क्विंसी यूनिवर्सिटी. छात्र इस विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर सकते हैं. यहां  MBA की फीस 16,500 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 14.21 लाख रुपये है. यूनिवर्सिटी में MBA के लिए कुल मिलाकर चार ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें जनरल MBA, ऑपरेशंस मैनेजमेंट, ऑर्गेनाइजेशनल लीडरशिप और हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन शामिल है. 

5/5

5. वहीं, पर्ड्यू यूनिवर्सिटी भी एमबीए के लिए बेस्ट है. इस यूनिवर्सिटी में  36 से 40 क्रेडिट आवर्स के MBA प्रोग्राम की फीस 23,715.90 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 20 लाख रुपये है. ये बाकी ऊपर की दी गई नामों में सबसे महंगी है. यहां पर भी भारतीय छात्र आकर पढ़ाई करना पसंद करते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;