5 Flopped Starkids: बॉलीवुड के इन स्टार किड्स को अपने करियर में असफलता का सामना करना पड़ा था, जबकि इनके पिता इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे, आइए जानते हैं इन स्टार किड्स के बारे में..
)
90 के दशक में हिंदी फिल्म सिनेमा में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार ने पर्दे पर धूम मचा रखी थी, जिसमें कई स्टार्स की तो फिल्में सिर्फ उनके नाम से हिट हो जाया करती थीं, लेकिन इन सुपरस्टार के बेटे अपने फिल्मी करियर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. आज हम आपको उन स्टार किड्स के बारे में बताएंगे, जिनके सुपरस्टार पिता का स्टारडम आसमां छू रहा था. मगर फिर भी वो अपने बच्चों को बड़ा स्टार नहीं बनते हुए नहीं देख पाए. आइए जानते हैं उनके नाम.
)
हिंदी फिल्म सिनेमा में 'भारत कुमार' के नाम से फेमस एक्टर मनोज कुमार ने अपनी सादगी और अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था और एक बड़े स्टार के रूप में उभरे थे. लेकिन उनके बेटे कुणाल गोस्वामी फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ फिल्म 'कलाकार' में डेब्यू करने के बाद भी उनका करियर फ्लॉप साबित हुआ था.
)
बॉलीवुड के 'जम्पिंग जैक' एक्टर जितेंद्र कुमार ने 70 और 80 के दशक में लगातार कई फिल्में दी थीं और सुपरस्टार के तौर पर कई साल राज किया था. वहीं उनकी बेटी एकता कपूर टीवी की दुनिया की जानी-मानी हस्ती हैं. लेकिन उनका बेटे तुषार कपूर फिल्मों में पिता जैसा स्टारडम पाने के लिए आज भी तरस रहे हैं.
)
एवरग्रीन हीरो देवानंद आज तक कई लोगों के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, उन्होंने अपनी फिल्म 'गाइड' और 'ज्वैल थीफ' से खूब धूम मचाई थी, मगर उनके दोनों बेटे फिल्मों में कुछ नाम नहीं कमा पाए थे. एक्टर का बेटा सुनील आनंद ने फिल्म 'आनंद और आनंद' से डेब्यू किया था, मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.
)
'डिस्को डांसर' की छवि से फेमस एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी सफर में खूब नाम कमाया था, जिसके बाद वो छोटे पर्दे पर भी छाए रहे थे. एक्टर के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती ने साल 2008 में फिल्म 'जिम्मी' से डेब्यू किया था. मगर पिता की काफी मदद के बाद भी उनके करियर ने रफ्तार नहीं पकड़ी थी.
)
एक्टर राजकुमार की भारी आवाज और डायलॉग आज तक लोगों के कानों में गूंजते हैं, उनके औरा ने उन्हें बॉलीवुड का एक बड़ा सुपरस्टार बना दिया था. मगर पिता के सुपरस्टार होने के बावजूद बेटे पुरु राज कुमार को फिल्मों में कभी साइड एक्टर तो कभी विलेन का रोल मिला था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़