Bowlers to Dismiss Virat Kohli Most Times in Test Cricket: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट से संन्यास ले लिया. वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद से आलोचकों के निशाने पर थे. इसके बावजूद माना जा रहा था कि वह इंग्लैंड सीरीज में खेलेंगे, लेकिन दौरा सामने होने के बावजूद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. कोहली ने अपने करियर में बड़े से बड़े गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उनमें से कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने बहुत बार विराट को फंसाया और उनका शिकार किया. हम ऐसे टॉप -5 गेंदबाजों के बारे में आपको बता रहे हैं जिन्होंने विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार टेस्ट में आउट किया.
अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाने के बावजू कोहली अक्सर आउटस्विंग होती गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे. उनकी इस कमजोरी का इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शानदार ढंग से फायदा उठाया. एंडरसन ने 36 पारियों में कोहली को कुल सात बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया. कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 43.57 की ठोस औसत से 710 गेंदों में 305 रन बनाए. एंडरसन ने 2014 की भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कोहली को चार बार आउट किया था.
कई मौकों पर कोहली बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ भी कमजोर दिखे. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ-स्पिनर नाथन लियोन ने भी उन्हें सात मौकों पर (36 पारियों में) आउट किया. कोहली ने सबसे लंबे प्रारूप में लियोन के खिलाफ 81.85 के शानदार औसत से 1,106 गेंदों में 573 रन बनाए. लियोन के नाम भारत में कोहली को संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार (4) आउट करने का रिकॉर्ड भी है.
लियोन के बाद इंग्लैंड के मोईन अली ने कोहली को काफी परेशान किया. इस ऑफ स्पिनर ने सिर्फ 17 पारियों में कोहली को छह बार आउट किया. उनके खिलाफ विराट ने 393 गेंदों में 196 रन बनाए. मोईन ने घरेलू और विदेशी परिस्थितियों में कोहली को तीन-तीन बार आउट किया.
कोहली और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बीच प्रतिद्वंद्विता ने भी कई भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की सुर्खियां बटोरी हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज को 26 पारियों में छह बार आउट किया. इस बीच कोहली ने उनके खिलाफ 46.33 का अच्छा औसत बनाए रखा. स्टार्क के खिलाफ विराट ने 477 गेंदों में 278 रन बनाए. स्टार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली को दो बार आउट किया.
सफेद जर्सी में कोहली को कम से कम छह बार आउट करने वाले एकमात्र अन्य गेंदबाज इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं. दोनों 20 टेस्ट पारियों में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें स्टोक्स ने छह मौकों पर उन्हें वापस भेजा है. इस मुकाबले में कोहली के खाते में 160 गेंदों में 37.33 की औसत से 112 रन हैं. स्टोक्स ने विराट को घरेलू और विदेशी मैचों में तीन-तीन बार आउट किया.
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड ने कोहली को पांच-पांच बार आउट किया है. साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल भी पांच मौकों पर विराट को आउट कर चुके हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़