Unesco World Heritage Site: 2024 तक दुनिया में कुछ 1,223 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं. यह दुनिया भर के कई देशों में स्थित हैं, जिन्हें देखने के लिए सालभर सैलानियों का तांता लगा रहता है. यहां आप भारत समेत ऐसे देशों के बारे में जान सकते हैं जहां सबसे ज्यादा हेरिटेज साइट्स हैं.
इटली में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की संख्या 60 है. जो कि दूसरे देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. इसमें मुख्य रूप से कोलोसियम, फ्लोरेंस एंड वेनिस, पोम्पेई और हरकुलेनियम जैसे खंडहर शामिल हैं.
59 विश्व धरोहर स्थलों के साथ चीन अपनी गहन सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विविधता को दर्शाता है. ग्रेट वॉल, बीजिंग का फॉरबिडन सिटी और शीआन की टेराकोटा आर्मी जैसी ऐतिहासिक जगहें यहां मौजूद हैं.
जर्मनी 54 विश्व धरोहर स्थलों के साथ तीसरे स्थान पर है. यहां के वर्ल्ड फेमस साइट्स में कोलोन कैथेड्रल और बवेरियन आल्प्स में बसा नेउशवांस्टीन कैसल शामिल हैं.
फ्रांस के 53 यूनेस्को साइट्स हैं. इसमें नोट्रे डेम और लौवर, मोंट सेंट-मिशेल और वर्सेल्स का महल शामिल हैं.
स्पेन में 50 यूनेस्को हेरिटेज साइट्स हैं. इनमें ग्रेनेडा में अलहम्ब्रा की मूरिश वास्तुकला, टोलेडो और बार्सिलोना में एंटोनी गौडी की वर्ल्ड फेमस सग्रादा फमिलिया और पार्क गुएल शामिल हैं.
भारत में यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की संख्या 43 है. इसमें यहां का ताजमहल, दिल्ली का कुतुब मीनार, लाल किला, हम्पी का प्राचीन खंडहर और खजुराहो के बेहतरीन नक्काशीदार मंदिर परिसर शामिल हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़