Advertisement
trendingPhotos2762011
photoDetails1hindi

Poisonous Snakes: ये हैं दुनिया के 5 सबसे जहरीले सांप, सिर्फ एक बूंद जहर से भी जा सकती है आपकी जान

Poisonous Snakes: प्रकृति सिर्फ इंसानों के लिए नहीं बनी, इसका एक बहुत अहम हिस्सा सांप भी हैं. बहुत सारे लोगों को इनसे दूर रहना ही पसंद होता है क्योंकि यह आमतौर पर जहरीले हो सकते हैं और इनके काटने से मौत भी हो सकती है. आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे जहरीले सांपों के बारे में बताएंगे जो सबसे अधिक जहरीले होते हैं. 

 

इनलैंड ताइपन

1/5
इनलैंड ताइपन

यह सांप किसी भी अन्य या दूसरे आम सांपों की तुलना में बहुत अधिक जहरीले होते हैं. इस सांप के काटने से ताइपॉक्सिन नामक जहर हमारे शरीर में मिल जाता है जो हमारी मांसपेशियों को लकवा जैसी गंभीर समस्या भी दे सकता है और सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है. 

 

कोस्टल ताइपन

2/5
कोस्टल ताइपन

ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में पाया जाने वाला यह जहरीला और खतरनाक सांप अगर किसी को काट ले तो उसे इलाज बहुत आसानी से नहीं मिलता. इस सांप के काटने के 80 प्रतिशत मामलों में मौत हो जाती है, यह सांप इतना जानलेवा होता है. 

 

किंग कोबरा

3/5
किंग कोबरा

King Cobra दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है इसके अलावा यह बहुत ही घातक और खतरनाक भी है. इसका जहर कुछ ही घंटों में बड़े हाथी को भी मार सकता है.

 

बैंडेड क्रेट

4/5
बैंडेड क्रेट

यह कोबरा परिवार का ही एक जहरीला सांप है. यह सांप अपने अनोखे शरीर के लिए भी काफी जाना जाता है. इसका जहर एक मजबूत न्यूरोटॉक्सिन है जो जान भी ले सकता है.

सॉ-स्केल्ड वाइपर

5/5
सॉ-स्केल्ड वाइपर

यह सांप किसी भी अन्य सांप की तुलना में ज्यादा लोगों की मौत का कारण बनते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यह बहुत ही आक्रामक होता है और जल्दी हमला करता है. 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;