Advertisement
trendingPhotos2804587
photoDetails1hindi

Royal Mehndi Design: आपके हाथों को महारानी वाली फीलिंग देगी ये 5 रॉयल मेहंदी डिजाइन, जरूर करें ट्राई

Top 5 Royal Mehndi Design: शादी-ब्याह, तीज-त्योहार या कोई भी शुभ अवसर हो, मेहंदी लगाने की परंपरा हर भारतीय महिला की खूबसूरती को चार चांद लगा देती है. खासकर रॉयल मेहंदी डिजाइन, जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ राज घराने वाले लुक भी देती हैं. आइए जानें पाँच सबसे सुंदर और रॉयल मेहंदी डिजाइंस के बारे में जो आपको हर खास मौके पर खास बना सकती हैं.

मुगल आर्ट स्टाइल मेहंदी

1/5
मुगल आर्ट स्टाइल मेहंदी

इस डिजाइन में बारीक जालीदार काम (Mesh design), फूल, पत्तियां और मुगल शाही शेप जैसे झरोखे और हाथी-घोड़े बनाए जाते हैं. ये बहुत डिटेल्ड और आर्टिस्टिक होती है. इसके लिए आप किसी प्रोफेक्शनल की मदद जरूर लें.

राजस्थानी दुल्हन मेहंदी

2/5
राजस्थानी दुल्हन मेहंदी

ये डिजाइन दुल्हन की हथेली पर रॉयल दूल्हा-दुल्हन, संगीत और बारात की झलक को दर्शाता है. इसमें फुल हथेली और बाजू को भरा जाता है और इसे बनाने में काफी वक्त लगता है, इसलिए टाइम का ख्याल जरूर रखें.

अरेबिक रॉयल फ्लोरल डिजाइन

3/5
अरेबिक रॉयल फ्लोरल डिजाइन

इस डिजाइन में मोटे और गहरे फूलों की आकृति होती है जो हथेली और उंगलियों को खूबसूरती से सजाती है. ये क्लासिक के साथ-साथ ट्रेंडी भी लगती है. अरब का ये स्टाइल काफी फॉलो किया जा रहा है.

ज्वेलरी स्टाइल रॉयल मेहंदी

4/5
ज्वेलरी स्टाइल रॉयल मेहंदी

इसमें कंगन, रिंग, हार जैसी ज्वेलरी पैटर्न बनाए जाते हैं जिससे हाथों पर गहनों जैसा लुक आता है. यह रॉयल और मॉडर्न का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जो हाथों पर श्रृंगार जैसा नजर आता है.

महारानी स्टाइल फुल हैंड मेहंदी

5/5
महारानी स्टाइल फुल हैंड मेहंदी

ये डिज़ाइन एकदम शाही अंदाज में बनी होती है जिसमें मयूर, कमल, ताज, और ढोल जैसे पारंपरिक पैटर्न शामिल होते हैं. ये हाथों और पैरों दोनों पर सुंदर लगती है और इससे रानी वाली फीलिंग आती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;