Top 5 Royal Mehndi Design: शादी-ब्याह, तीज-त्योहार या कोई भी शुभ अवसर हो, मेहंदी लगाने की परंपरा हर भारतीय महिला की खूबसूरती को चार चांद लगा देती है. खासकर रॉयल मेहंदी डिजाइन, जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ राज घराने वाले लुक भी देती हैं. आइए जानें पाँच सबसे सुंदर और रॉयल मेहंदी डिजाइंस के बारे में जो आपको हर खास मौके पर खास बना सकती हैं.
इस डिजाइन में बारीक जालीदार काम (Mesh design), फूल, पत्तियां और मुगल शाही शेप जैसे झरोखे और हाथी-घोड़े बनाए जाते हैं. ये बहुत डिटेल्ड और आर्टिस्टिक होती है. इसके लिए आप किसी प्रोफेक्शनल की मदद जरूर लें.
ये डिजाइन दुल्हन की हथेली पर रॉयल दूल्हा-दुल्हन, संगीत और बारात की झलक को दर्शाता है. इसमें फुल हथेली और बाजू को भरा जाता है और इसे बनाने में काफी वक्त लगता है, इसलिए टाइम का ख्याल जरूर रखें.
इस डिजाइन में मोटे और गहरे फूलों की आकृति होती है जो हथेली और उंगलियों को खूबसूरती से सजाती है. ये क्लासिक के साथ-साथ ट्रेंडी भी लगती है. अरब का ये स्टाइल काफी फॉलो किया जा रहा है.
इसमें कंगन, रिंग, हार जैसी ज्वेलरी पैटर्न बनाए जाते हैं जिससे हाथों पर गहनों जैसा लुक आता है. यह रॉयल और मॉडर्न का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जो हाथों पर श्रृंगार जैसा नजर आता है.
ये डिज़ाइन एकदम शाही अंदाज में बनी होती है जिसमें मयूर, कमल, ताज, और ढोल जैसे पारंपरिक पैटर्न शामिल होते हैं. ये हाथों और पैरों दोनों पर सुंदर लगती है और इससे रानी वाली फीलिंग आती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़