ये हैं नोएडा के टॉप 5 स्कूल, मिल गया एडमिशन तो सेट हो जाएगा फ्यूचर

Top 5 Schools of Noida: आज हम आपको नोएडा के उन टॉप 5 स्कूल के बारे में बताएंगे, जहां हर मां-बाप अपने बच्चे का एडमिशन कराने का सपना देखते हैं. अगर एक बार आपके बच्चे का एडमिशन इनमें से किसी भी स्कूल में हो जाए, तो आपके बच्चे का फ्यूचर सेट हो जाएगा.

कुणाल झा Dec 13, 2024, 09:39 AM IST
1/5

1. दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा

दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा उत्तर प्रदेश के सबसे बेहतरीन स्कूलों में से एक है. यह स्कूल 1982 में डीपीएस सोसाइटी द्वारा स्थापित किया गया था और सीबीएसई, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है.  

2/5

2. स्टेप बाय स्टेप स्कूल, नोएडा

स्टेप बाय स्टेप स्कूल ने अप्रैल 2008 में टॉडलर प्रोग्राम से लेकर कक्षा 6 तक के 547 छात्रों के साथ शुरुआत की. यह स्कूल 10 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां 2,258 छात्र और 336 टीचर हैं, और छात्र-शिक्षक अनुपात 8:1 है. आधुनिक सुविधाओं और संरचना के कारण यह स्कूल शिक्षा के लिए बेहरतीन माना जाता है. 

3/5

3. मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित और खुशहाल माहौल प्रदान करता है. यह स्कूल छात्रों के समग्र विकास पर जोर देता है और उन्हें वर्ल्ड लीडर बनने के लिए तैयार करता है.  

4/5

4. शिव नादर स्कूल, नोएडा

'शिव नादर स्कूल' शिव नादर फाउंडेशन की पहल है. यह स्कूल सीबीएसई और आईबी से मान्यता प्राप्त है और नोएडा के सेक्टर 168 में स्थित है. यह स्कूल गुणवत्ता शिक्षा और आधुनिक शिक्षण पद्धति के लिए प्रसिद्ध है. 

5/5

5. लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा

लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल छात्रों को जीवन कौशल, मूल्य और ज्ञान का मजबूत आधार प्रदान करता है. यह सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल बच्चों को समाज के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने पर जोर देता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link