Top 5 Places To Visit in Gwalior: मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर ग्वालियर को इसकी समृद्ध संस्कृति, स्थापत्य कला और वीरता भरे इतिहास के लिए जाना जाता है. ये शहर न सिर्फ हिस्ट्री लवर्स के लिए बल्कि नेचर और स्पिरिचुअलिटी से जुड़े टूरिस्ट के लिए भी एक खास जगह है. अगर आप ग्वालियर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसेज को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें. ट्रेन से यहां पहुंचने में आपको महज 5 से 6 घंटे का वक्त लग सकता है.
ग्वालियर किला भारत के सबसे मजबूत किलों में से एक माना जाता है. इसे ‘ग्वालियर का गहना’ भी कहा जाता है. ये किला पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और पूरे शहर का शानदार नजारा प्रस्तुत करता है. इस फोर्ट के मेन अट्रैक्शंस हैं, मान मंदिर पैलेस, गुजरी महल म्यूजियम, सास बहू के मंदिर और जौहर कुंड आदि.
ग्वालियर का चिड़ियाघर, जिसे 'गांधी प्राणी उद्यान' के नाम से जाना जाता है. ये कई तरह के वन्यजीवों का घर है, जिनमें शेर, बाघ, भालू, हिरण और कई प्रकार के पक्षी शामिल हैं. अगर आप शहर में सुकून हासिल करना चाहते हैं तो यहां जरूर आएं.
जय विलास पैलेस सिंधिया राजवंश की भव्यता को दर्शाता है. ये यूरोपियन आर्किटेक्चर और भारतीय शिल्पकला का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. इस महल में काफी बड़ा झूमर लगा हुआ है, जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. इस फोर्ट के मेन अट्रैक्शंस हैं, मिरर से सजा दरबार हॉल, सिंधिया राजघराने की शाही गैलरी, ऐतिहासिक हथियारों और कपड़ों का कलेक्शन आदि.
सन टेंपल, जिसे 'सूर्य नारायण मंदिर' भी कहते हैं, अपनी अनूठी वास्तुकला के लिए मशहूर है. ये 1988 में निर्मित, कोणार्क के सूर्य मंदिर से प्रेरित है. लाल बलुआ पत्थर से बना यह मंदिर जटिल नक्काशी और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. सूर्य देव को समर्पित, ये स्थानीय और पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. यहां की सुंदरता मन को मोह लेती है.
तानसेन मकबरा भारत के महान संगीतज्ञ तानसेन की याद में बनाया गया है. ये मकबरा मुगल आर्किटेक्चर की बेहतरीन मिसाल है. इस कैंपस के अंदर ही मोहम्मद गौसका भी मकबरा है, यहां एंट्री के लिए कोई टिकट नहीं लगता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़