Advertisement
trendingPhotos2756296
photoDetails1hindi

Deadly Insects: ये हैं दुनिया के 6 सबसे खतरनाक कीड़े जिनके काटने से हो सकती है मौत, होता है गोली लगने जैसा दर्द

Deadly Insects: पूरी दुनियाभर में तरह-तरह के कीड़े-मकौड़े मौजूद हैं और अलग-अलग तरह के हैं. कोई साइज में छोटा है लेकिन बहुत खतरनाक है तो कुछ आकार में थोड़े बड़े हैं लेकिन वह जानलेवा नहीं है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे की दुनिया के सबसे खतरनाक कीड़े कौन से हैं. यह इतने खतरनाक हैं की जानलेवा भी साबित हो सकते हैं इसलिए इनसे बच कर रहना चाहिए...

अफ्रीकी मक्खी

1/6
अफ्रीकी मक्खी

यह कीड़ा अफ्रीका में पाया जाता है. छोटा सा दिखने वाला यह कीड़ा इंसान और किसी भी जानवर के शरीर से खून को चूसने का काम करता है और इसके लिए वह पहले शरीर में एक खतरनाक जहर छोड़ती है. इसके काटने के बाद African sleeping sickness फैलता है जिससे हर साल लगभग 50 हजार लोगों की मौत होती है. 

 

जापानी हॉर्नेट

2/6
जापानी हॉर्नेट

पीले और काले रंग के मामूली से दिखने वाले इन कीड़ों को हल्के में लेना किसी की भी जान के लिए बहुत भारी पड़ सकता है. ग्रुप में रहने वाले ये कीड़े बहुत ही अग्रेसिव होते हैं और मधुमक्खियों का शिकार करते हैं. इनका डंक इतना जानलेवा होता है की इंसानों की भी मौत हो सकती है. 

 

किसंग बग

3/6
किसंग बग

इस कीड़े के नाम से आपको थोड़ा अंदाजा तो लग ही गया होगा. इंसान के होंठों से खून चूसता है ये कीड़ा. इसके काटने से होने वाली बीमारी को Changas कहा जाता है जिससे मौत भी हो सकती है.

 

फनल वेब स्पाइडर

4/6
फनल वेब स्पाइडर

ये घर में रहने वाली कोई आम मकड़ी नहीं है. इसके काटने के बाद अगर इलाज ना कराया जाए तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है. यह ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. 

 

बुलेट आंट

5/6
बुलेट आंट

चींटियों की इस प्रजाति का नाम इनपर काफी सूट करता है. इनके काटने से किसी गोली लगने जैसा दर्द होता है जिस कारण से इनका नाम बुलेट आंट पड़ा. 

 

बॉटफ्लाई

6/6
बॉटफ्लाई

सबसे अधिक दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले इन कीड़ों के काटने से लार्वा स्किन में फैलने लगता है जिसके कारण बहुत सारी बीमारियां हो सकती हैं. 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;