Toughest Medical Courses: अधिकतर स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वह 12वीं के बाद मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाएं. हालांकि, मेडिकल के कई कोर्स ऐसे हैं जो बेहद कठिन हैं और उन्हें पास करने में स्टूडेंट्स को सालों साल लग जाते हैं. अगर आप भी इस फील्ड में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो इस खबर में जानें सबसे कठिन मेडिकल कोर्स के नाम.
1. एमबीबीएस (MBBS)- एमबीबीएस यानी बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी है. इस कोर्स में पढ़ाई करने के लिए आपको नीट यूजी में टॉप रैंक हासिल करना होगा. ऐसा करने पर आपको देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए एडमिशन मिल जाएगी. हालांकि, ये भारत की कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए शामिल होते हैं, लेकिन बहुत कम ही इस परीक्षा को क्लियर कर पाते हैं.
2. एमडी/एमएस (MD/MS)- एमडी या एमएस कोर्स के यानी डॉक्टर ऑफ मेडिसिन/मास्टर ऑफ सर्जरी हैं. एमबीबीएस करने के बाद छात्र इन कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं. हालांकि, ये भी बेहद कठिन कोर्स है. परीक्षा पास करने में स्टूडेंट्स के पसीने छूट जाते हैं. ये कोर्स 3 साल के होते हैं.
3. डीएम/एमसीएच (DM/MCh) यानी डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन/मास्टर ऑफ चिरुर्गिया है. इसके लिए आपको नीट सुपर स्पेशलिटी की परीक्षा पास करनी होगी. इसमें बहुत लिमिटेड सीटें होती हैं. देश के कुछ ही संस्थानों में इन कोर्सेज की पढ़ाई होती है. ये कोर्स भी 3 साल का होता है.
4. बीडीएस (BDS)- बीडीएस भी कठिन कोर्स में शामिल है. बीडीएस यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी. आप देश के टॉप डेंटल कॉलेज से बीडीएस डिग्री लेकर एक अच्छे डेंटिस्ट बन सकते हैं. हालांकि, इसके लिए भी आपको नीट यूजी के जरिए ही एडमिशन मिलगा. ये कोर्स 5 साल का होता है.
5. BAMS- कठिन कोर्स की लिस्ट में बीएएमएस यानी बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery). नीट यूजी के माध्यम से आप इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं. यानी की इन सभी मेडिकल कोर्स के लिए आपको एक कठिन परीक्षा को पास करना. यही वजह नीट एग्जाम के लिए छात्र दिन-रात एक करके पढ़ाई करते हैं कि वह पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़