इस साल 2025 छठ पूजा का त्योहार 25 अक्टूबर से है. 25 अक्टूबर को नहाय खाय की शुरुआत है. 26 अक्टूबर को खरना है. सोमवार 27 अक्टूबर को शाम का अर्घ्य है. 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ पूजा के दौरान महिलाएं साज-सज्जा का काफी ध्यान रखती हैं. घाट पर अधिकतर महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं. इस बार छठ पूजा में खूबसूरत लुक के लिए आप इन बड़ी नथ को कैरी कर सकती हैं. साड़ी हो या लहंगा इन नथ को पहनने से आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी.
)
बड़ी नथ चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देता है. इस छठ घाट पर आप खूबसूरत लुक के लिए इस बड़ी नथ को कैरी कर सकती हैं.
)
छठ घाट पर खूबसूरत और रॉयल लुक के लिए आप इस नथ को कैरी कर सकती हैं. इस नथ में आपको बेहद खूबसूरत लुक मिलेगा.
)
बिहार की महिलाएं खूबसूरत लुक के लिए इस पहाड़ी नथ को कैरी कर सकती हैं. मार्केट में आपको आसानी से पहाड़ी नथ मिल जाएगी.
)
इस साल छठ पूजा में डिफरेंट लुक के लिए आप इस नथ को कैरी कर सकती हैं. इस नथ में आपको देख हर कोई आपकी खूबसूरती की तारीफ करेगा.
)
अगर आप लहंगा पहन रही हैं तो आप हैवी नथ कैरी कर सकती हैं. हैवी नथ में आपको शाही लुक मिलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़