Advertisement
trendingPhotos2766835
photoDetails1hindi

धरती पर देखना है स्वर्ग तो ट्रेन से सफर कर आएं ये 5 रास्ते! घर वापस आने का मन नहीं करेगा

India Beautiful Train Routes: भारत में कई रेल मार्ग अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर हैं. इनमें कालका-शिमला टॉय ट्रेन, दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी हिमालयन रेलवे, कोंकण रेलवे (मुंबई से गोवा), विशाखापट्टनम-अराकू वैली और चेन्नई-रामेश्वरम बोट मेल एक्सप्रेस शामिल हैं. ये यात्राएं यात्रियों को प्रकृति की गोद में ले जाती हैं. ये पांच रेल मार्ग भारत की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने का शानदार मौका देते हैं. चाहे पहाड़ हों, समुद्र तट हों या जंगल, ये यात्राएं हर यात्री के लिए यादगार हैं. 

 

कालका-शिमला टॉय ट्रेन

1/5
कालका-शिमला टॉय ट्रेन

यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. यह टॉय ट्रेन शिमला की पहाड़ियों, पाइन जंगलों और खूबसूरत गांवों से होकर गुजरती है. धीमी गति के कारण यात्री खेतों और प्राकृतिक दृश्यों की तस्वीरें ले सकते हैं. यह यात्रा हर प्रकृति प्रेमी के लिए खास है.

 

दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी हिमालयन रेलवे

2/5
दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी हिमालयन रेलवे

यह भी यूनेस्को विश्व धरोहर है. यह रेल मार्ग चाय के बागानों और हरे-भरे दृश्यों के लिए जाना जाता है. सर्दियों में, जब कोहरा पहाड़ों को ढक लेता है, तो यह यात्रा और भी सुंदर हो जाती है. दार्जिलिंग की यह यात्रा अविस्मरणीय है.

 

कोंकण रेलवे (मुंबई से गोवा)

3/5
कोंकण रेलवे (मुंबई से गोवा)

यह रेल मार्ग कोंकण तट के साथ चलता है. इसमें जंगल, झरने, नदियां, और समुद्र तटों के शानदार नजारे दिखते हैं. हरे-भरे खेत और नारियल के पेड़ इस यात्रा को और खास बनाते हैं. यह तटीय यात्रा हर किसी को आकर्षित करती है.

 

विशाखापट्टनम-अराकू वैली

4/5
विशाखापट्टनम-अराकू वैली

यह मार्ग हरी-भरी घाटियों, घने जंगलों और सुरंगों से होकर गुजरता है. विस्टाडोम कोच में यात्रा करने से दृश्यों का और भी मजा आता है. अराकू वैली की प्राकृतिक सुंदरता इस यात्रा को यादगार बनाती है.

 

चेन्नई-रामेश्वरम बोट मेल एक्सप्रेस

5/5
चेन्नई-रामेश्वरम बोट मेल एक्सप्रेस

यह अनोखी यात्रा पंबन ब्रिज से होकर गुजरती है, जो बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है. समुद्र, तटीय गांव और रेतीले समुद्र तटों का नजारा इस यात्रा को खास बनाता है. यह यात्रा हर यात्री के लिए एक अनोखा अनुभव है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;