Advertisement
trendingPhotos2693177
photoDetails1hindi

दूसरी दुनिया का एहसास कराते हैं ये 5 रंगीन पहाड़, सैलानियों के लिए जन्नत से कम नहीं

Most Colourful Mountains: ट्रैवलिंग के शौकीन लोगों के लिए पहाड़ सुकून और रोमांच दोनों ही पैदा करता है, गर्मी और मानसून में पहाड़ों पर हरियाली देखने को मिलती है, वहीं भीषण सर्दी में यहां बर्फ की चादर ढक जाती है, जो किसी जन्नत से कम नहीं लगती. हालांकि दुनिया में कुछ ऐसी भी जगहें हैं जो आपके पहाड़ों के देखने के नजरिए को पूरी तरह बदलकर रख सकती है.

कलरफुल माउंटेंस की लिस्ट

1/6
कलरफुल माउंटेंस की लिस्ट

हमारी धरती अजूबों से भरी पड़ी है, यहां मौजूद नेचुरल वंडर्स किसी दूसरी दुनिया का एहसास कराते हैं. अगर आप इंटरनेट पर तलाश करेंगे तो कई ऐसे रंग बिरंगे पहाड़ों की तस्वीरें मिलेंगी, जिनको देखकर यकीन कर पाना मुश्किल होगा कि क्या ये सच में एग्जिस्ट करते हैं. आइए जानते हैं कि दुनिया के 5 करलफुल माउंटेंस कौन-कौन से हैं.

हॉर्नोकल (अर्जेंटीना)

2/6
हॉर्नोकल (अर्जेंटीना)

अर्जेंटीना (Argentina) के एंडीज (Andes) में हुमाहुआका (Humahuaca) शहर के पास, हॉर्नोकल (Hornocal) माउंटेन रेंज स्थित है, जिसके सेडिमेंटरी रॉक लाल, हरे, पीले और बैंगनी रंग के शेड्स में दिखने को मिल जाएंगे. इसे माउंटेन ऑफ फोर्टीन कलर्स (Mountain of Fourteen Colors) के नाम से भी जाना जाता है. (फोटो-विकिपीडिया)

माउंट ब्रोमो, इंडोनेशिया

3/6
माउंट ब्रोमो, इंडोनेशिया

इंडोनेशिया (Indonesia) के पूर्वी जावा (East Java) में टेंगगर मासिफ (Tengger Massif) का हिस्सा, माउंट ब्रोमो (Mount Bromo) सी ऑफ सैंड (Sea of Sand) और माउंट बाटोक (Mount Batok) और माउंट सेमेरू (Mount Semeru) सहित दूसरी ज्वालामुखी चोटियों से घिरा हुआ है. इस लैंडस्केप के ग्रे, काले और भूरे रंग के शेड्स देखनो को मिल जाएंगे. (फोटो-विएटर) 

पेंटेड हिल्स (अमेरिका)

4/6
पेंटेड हिल्स (अमेरिका)

अमेरिका (USA) के ओरेगन (Oregon) में पेंटेड हिल्स (Painted Hills) अपनी चमकीले रंग की चिकनी मिट्टी के लिए जाने जाते हैं. लाखों सालों में, कटाव ने लाल, नारंगी, सुनहरा और काले रंग की परतों को एक्सपोज किया है, जो एक लाजवाब नेचुरल कलर के पैलेट बनाते हैं. (फोटो-विकिपीडिया)

रेनबो माउंटेन (पेरू)

5/6
रेनबो माउंटेन (पेरू)

पेरू (Peru) के एंडीज में स्थित, रेनबो माउंटेंस (Rainbow Mountains) अपने वाइब्रेंट और मल्टी कलर्ड टेक्सचर के लिए मशहूर है. पर्वत का ऐसा रंग कई लेयर में मिनरल डिपॉजिट के कारण हुआ है. ये लाल और गुलाबी से लेकर हरे और पीले रंग तक, रंगों की एक शानदार सीरीज बनाते हैं. (फोटो-विकिपीडिया)

झांग्ये डानक्सिया (चीन)

6/6
झांग्ये डानक्सिया (चीन)

चीन (China) के गांसु प्रांत (Gansu Province) में झांग्ये डानक्सिया लैंडफॉर्म जियोलॉजिकल पार्क (Zhangye Danxia Landform Geological Park) अपनी जबरदस्त से रंगीन चट्टान संरचनाओं के लिए मशहूर है. लाखों सालों में मिनरल्स डिपॉजिट्स ने लाल, नारंगी, पीले और हरे रंग के जिंदा दिखने वाले रंग तैयार किए हैं, जिससे ये फोटोग्राफर्स के लिए एक जन्नत बन गया है. (फोटो-रॉयटर्स)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;