महिलाएं बाजार से अपनी पसंदीदा साड़ी की खरीदारी तो कर लेती है पर सबसे मुश्किल काम होता है उस साड़ी के ब्लाउज को सिलवाना. कई महिलाओं को समझ नहीं आता है कि वो ब्लाउज में किस तरह के डिजाइंस बनवाएं. बहुत सी महिलाएं एक तरह के सिंपल डिजाइन वाले ब्लाउज पहनकर अपने लुक को काफी बोरिंग बना लेती हैं, तो कुछ महिलाओं को समझ नहीं आता कि वह किस डिजाइन की साड़ी के साथ किस तरह के ब्लाउज पहने.
अपने पसंद की साड़ी खरीदने से ज्यादा मुश्किल काम होता है उस साड़ी के ब्लाउज को सिलवाना. कई महिलाएं आजकल रेडिमेड ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो बहुत सी महिलाओं को रेडिमेड ब्लाउज की फिटिंग नहीं जचती है. बहुत सी महिलाएं आज भी ब्लाउज के कपड़े को लेकर टेलर को उसे सिलने के लिए देती हैं. कई महिलाएं कुछ नए डिजाइन के ब्लाउज ट्राई करती है तो बहुत सी महिलाएं एक ही तरह के सिंपल और बोरिंग डिजाइन के ब्लाउज पहनती हैं.आज हम आपको ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट और ट्रेडिंग डिजाइन दिखाएंगे जो आपकी सिंपल साड़ी को भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देंगे.
आजकल इस तरह के हाई नेक डिजाइन वाले ब्लाउज काफी ज्यादा चलन में हैं. हाई नेक डिजाइन के साथ आप इसके बैक पर एक स्लिट डिजाइन भी बनवा सकती हैं. बैक पर स्लिट डिजाइन के ब्लाउज गर्मियों के मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहते हैं. बैक स्लिट वाले ब्लाउज में गर्मी कम लगती है और ये आपके लुक को भी काफी अट्रैक्टिव बनता है. इस तरह के ब्लाउज आप लाइट वेट साड़ी के साथ बनवा सकते हैं.
बैकलेस डोरी डिजाइन ब्लाउज आजकल फिर से एक बार ट्रेड में चल रहे हैं. गर्मियों के लिए इस तरह के ब्लाउज बिल्कुल बेस्ट रहते हैं. लाइट और हैवी, हर तरह की साड़ी के साथ आप इस तरह के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं. बैकलेस डोरी डिजाइन के ब्लाउज आपको बेहद बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक देंगे. सिंपल और प्लेन ब्लाउज पीस के साथ भी आप इस तरह के डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं. किसी भी कलर की साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज को आप कंट्रास्ट कलर में पेयर कर सकती हैं.
इस तरह के डीप वी नेक ब्लाउज काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं. गर्मियों के मौसम में टैनिंग से बचने के लिए आप इस तरह के ब्लाउज में फुल स्लीव्स भी बनवा सकती हैं. कई महिलाओं को फुल स्लीव्स पसंद नहीं होते हैं तो आप इसमें हाफ या फिर कोहनी तक के स्लिव भी बनवा सकती हैं. डीप वी नेक ब्लाउज आपको बेहद ही एलिगेंट लुक देंगे. इस तरह के ब्लाउज कॉटन की प्रिंटेड साड़ियों के साथ बेहद खूब जचते हैं.
पफ स्लीव्स के ब्लाउज का फैशन कभी भी पुराना नहीं हो सकता है. ये दिखने में बेहद ही क्यूट लगते हैं. आप हर तरह की साड़ी के साथ पफ स्लीव्स के ब्लाउज पहन सकती हैं. अगर आप सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज बनवा रही हैं, तो आप लॉन्ग पफ स्लीव्स ब्लाउज भी बनवा सकती हैं. अगर आप शिफॉन या जॉर्जेट की लाइटवेट साड़ी के साथ पहनने के लिए पफ स्लीव्स ब्लाउज बनवा रही है तो शॉर्ट पफ ब्लाउज इस तरह के साड़ियों के साथ बेहद खूब मैच करेंगे.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़