भारत में पायल पहनने की परंपरा कई सालों पुरानी है. घर में दब नन्हीं परी आती है तो लोग अपने कलेजे के टुकड़ो को पायल पहनाती है जिसकी चमचम से पुरा घर गूंज उठता है. कई महिलाएं शादी के बाद पायल पहनना पसंद करती हैं. आज कल कई यंगस्टर्स को भी लाइट वेट सिंपल पायल पहनने का बेहद शौक होता है. कई महिलाओं को चांदी की लाइट वेट पायल की तलाश रहती है जो स्टाइलिश भी लगे और आरामदायक भी हो.
कई महिलाओं को लाइट वेट पायल बेहद पसंद होते हैं, इन्हें कैरी करना बहुत ही आसान भी होता है. आजकल भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई पायल के ऐसे डिजाइंस की तलाश में रहता है जो यूनिक और स्टाइलिश होने के साथ ही काफी आरामदायक भी हो. लाइट वेट पायल आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही आपको बेहद एलिगेंट लुक भी देते हैं. आज हम आपको लाइट वेट पायल के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखाएंगे जो डेली वियर के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे.
आजकल इस तरह के डिजाइंस काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं, इसे आप एथनिक के साथ ही वेस्टर्न वियर के साथ भी कैरी कर सकती हैं. इस तरह के डिजाइंस यंगस्टर्स के बीच काफी फेमस हो रहे हैं. इसमें बेहद कम घुंघरू लगे होते हैं जिससे इस पायल से छमछम की आवाज बेहद कम आती है. अगर आपको सिंपल में कुछ अलग हट कर ट्राई करना है तो इस तरह के डिजाइंस आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे.
डेली वियर के लिए इस तरह के सिल्वर पायल बेहद आरामदायक होते हैं. आजकल बाजारों में इस तरह के सिलमवर पायल की घूम मची हुई है. ये लाइट वेट होने के साथ ही बजट फ्रेंडली भी होते हैं. इस तरह के डिजाइंस में बेहद ही छोटे घुंघरू होते हैं जो ज्यादा शोर नहीं करते. अगर आप सिंपल में एलिगेंट डिजाइंस की तलाश में है तो आप इस तरह के पायल ट्राई कर सकते हैं. इस पायल को पहन कर आपकी चाल में एक मधुरता आएगी जो ज्यादा शोर नहीं करेगी.
अगर आपको लाइट वेट में मल्टीपल घुंघरू वाले डिजाइंस पसंद हैं तो इस तरह के डिजाइंस आपके लिए बेस्ट रहेंगे. इस तरह के पायल से छमछम की आवाज काफी ज्यादा आती है. ये पहनने में बेहद ही आरामदायक होते हैं. अगर आप कुछ टिकाउ और ट्रेडिशनल की तलाश में हैं तो इस तरह के पायल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.
इस तरह के मिनिमस डिजाइन के पायल बेहद ही पतले होते हैं जो डेली वियर के लिए बेस्ट होते हैं, ऑफिस जाने वाली महिलाएं भी इस तरह के पायल को आसानी से कैरी कर सकती हैं. यंगस्टर्स को भी इस डिजाइंस के पायल खूब भाएंगे. ये सिंपल होने के साथ ही बेहद अट्रैक्टिव भी होते हैं. इस तरह के डिजाइंस सादगी में भी खूबसूरती का एहसास दिलाते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है
ट्रेन्डिंग फोटोज़