Trending Quiz Bullet train : भारत में भले ही अभी बुलेट ट्रेन न चली हो लेकिन जापान और यूरोप के देशों की बुलेट ट्रेन देखकर आपके मन में भी कुछ न कुछ सवाल जरूर उमड़ते घुमड़ते होंगे. क्या आपने कभी सोचा है कि क्या हो अगर बुलेट ट्रेन के ब्रेक फेल हो जाएं. जाहिर है कि ऐसा होने पर अफरातफरी मच जाएगी. लेकिन क्या होता है ऐसी स्थितियों से निपटने यानी बचने का मैकेनिज्म आइए जानते हैं.
अक्सर देखा जाता है कि जब भी भारत में कोई ट्रेन हादसा होता है तो कुछ लोग जापान की मिसाल देने लगते हैं, लेकिन बीते एक साल में जापान में दो दुर्घटनाएं हुईं. बुलेट ट्रेन को इमरजेंसी में रोकना पड़ा क्योंकि उसके दो डिब्बे अचानक अलग हो गए. इस घटना की वजह से जापान के पूर्वी हिस्से में बुलेट ट्रेन सर्विस तीन घंटे तक प्रभावित रही थी. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल आ सकता है कि हादसा हो जाए और ब्रेक भी फेल हो जाए तो वाकई स्थिति बहुत गंभीर हो जाएगी.
ब्रेक फेल होने की स्थिति में भी बुलेट ट्रेनों में आपात इंतजाम किए जाते हैं. ट्रेनों के सेफ्टी फीचर की तारीफ यह है कि किसी भी वजह से जैसे ही ट्रेन से डिब्बे अलग होते हैं तो ऑटो ब्रेक एक्टिव हो जाते हैं, जिससे दुर्घटना की तीव्रता कुछ कम हो जाती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर बुलेट ट्रेन के ब्रेक फेल हो जाते हैं, तो ट्रेन को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन ब्रेक प्रणाली का उपयोग किया जाता है. यह प्रणाली ट्रेन को तुरंत रोकने के लिए ब्रेक को सक्रिय करती है, भले ही मुख्य ब्रेक काम करना बंद कर दें.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुलेट ट्रेनों में आपातकालीन ब्रेक प्रणाली होती है जो किसी भी स्थिति में ब्रेक लगाने के लिए डिज़ाइन की गई है, भले ही नियमित ब्रेक फेल हो जाएं. यानी अगर ब्रेक फेल होते हैं, तो आपातकालीन ब्रेक प्रणाली स्वचालित रूप से सक्रिय हो जाती है और ब्रेक लगा देती है. इमरजेंसी में बुलेट ट्रेन कंट्रोल रूम में भी ट्रेन को नियंत्रित करने और रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाने के इंतजाम होते हैं. बुलेट ट्रेनों के ब्रेक सिस्टम को इस हिसाब से डिजाइन किया जाताहै कि अगर ब्रेक सिस्टम का कोई भी हिस्सा काम करना बंद कर देता है तो ब्रेक सक्रिय हो जाते हैं. हालांकि बुलेट ट्रेन के ब्रेक फेल होने की संभावना बहुत कम होती है, क्योंकि उन्हें सेफ्टी मेजर्स का ध्यान रखकर डिजाइन किया जाता है, ताकि जान-माल का नुकसान रोका जा सके.
जापान का बुलेट ट्रेन नेटवर्क सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन चीन और यूरोप की बुलेट ट्रेनें भी काफी सेफ होती है. उनमें भी सेफ्टी के पूरे इंतजाम किए जाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़