Advertisement
trendingPhotos2764507
photoDetails1hindi

सूट के बैक पर बनवा लें ये लेटेस्ट डिजाइंस, लुक देख सहेलियां भी पूछेंगी टेलर का पता

फैशन की दुनिया में रोजाना कई तरह के ट्रेंड आते रहते हैं. कई महिलाओं को फैशन की दुनिया के लेटेस्ट ट्रेंड्स फॉलो करना बेहद पसंद होता है. बहुत सी महिलाएं अपने पसंद की लेटेस्ट डिजाइंस के सलवार सूट के पीस खरीद तो लेती हैं पर उन्हें समझ नहीं आता कि वो सूट में किस डिजाइन के नेक बनवाएं. कई महिलाएं वही पुराने बोरिंग सूट के बैस और फ्रंट नेक डिजाइंस बनवा लेती हैं जो उनके लुक को काफी डल बना देता है.

 

सूट बैक नेक डिजाइंस

1/5
सूट बैक नेक डिजाइंस

फैशन के बदलते दौर में महिलाएं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स के साथ जुड़ी रहना चाहती हैं. कई महिलाओं को सलवार सूट पहनना बेहद पसंद होता है. बहुत सी महिलाएं रेडीमेड सूट पहनना पसंद करती हैं तो बहुत सी महिलाओं को कपड़े खरीद कर सूट सिलवाना पसंद होता है. सूट सिलवाने के लिए महिलाएं अक्सर तरह-तरह के नेक डिजाइंस की तलाश में रहती हैं. अगर सूट के गले का डिजाइन फैंसी और अट्रैक्टिव हो तो सिंपल सूट में भी आपका लुक सबसे अलग लग सकता है. आज हम आपको सलवार सूट के बैक नेक के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडिंग डिजाइंस दिखाएंगे जो आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं.

 

राउंड कट शेप

2/5
राउंड कट शेप

सूट की बैक के लिए आप इस तरह के राउंड कट शेप डिजाइन चूज कर सकती हैं. ये दिखने में बेहद ही एलिगेंट और यूनिक लगते हैं. अगर आपको थोड़े सिंपल डिजाइन पसंद हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. इस तरह के बैक डिजाइन के साथ आप फ्रंट में बोट नेक डिजाइन बनवा सकती हैं. अगर आप चाहें तो आप आप राउंड कट शेप लटकन भी लगवा सकती हैं ये आपको बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा.

 

डीप बैक नेक

3/5
डीप बैक नेक

डीप बैक नेक में आप इस तरह के छोटे-छोटे लटकन लगे हुए इस तरह के डिजाइंस आजकल काफी ट्रेंड में हैं. आजकल इस तरह के बैक नेक के डिजाइंस यंगस्टर्स के बीच बेहद ही फेमस हैं.  इस तरह के बैक नेक आपके सूट को ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देंगे. नई नवेली दुल्हनों के लिए इस तरह के फैंसी डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेंगे. इस तरह के सूट को आप हैवी इयररिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं, ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

 

डोरी डिजाइन

4/5
डोरी डिजाइन

सूट में डोरी डिजाइंस के बैक काफी क्लासी लगते हैं. इस तरह के बैक नेक डिजाइंस से आपके ओवरऑल सूट का लुक अपने आप ही निखर जाता है. इस तरह के बैक नेक डिजाइंस का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है. इस तरह के बैक नेक डिजाइंस कॉटन के सूट में बेहद खूब जचते हैं. इस तरह के नेक डिजाइंस आपके ओवरऑल लुक को बहुत ही क्लासी और रिच टच देंगे.

 

कौड़ी डिजाइन

5/5
कौड़ी डिजाइन

आजकल एस्थेटिक लुक देने के लिए कपड़ों में कौड़ी लगाने का ट्रेंड एक बार फिर से लौट आया है. आप सूट के बैक पर इस तरह से एक डोरी स्टाइल डिजाइन में कौड़ी लगवा सकती हैं. इस तरह के बैन नेक डिजाइंल आजकल काफी वायरल चल रहें हैं. अगर आपको स्टाइलिश लुक के साथ कुछ डिफरेंट ट्राई करना है तो इस तरह के बैक नेक डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;