साल 2025 के 10वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ चुकी है. एक बार फिर से राजन शाही के शो अनुपमा ने इस लिस्ट में बाजी मारी है. इसी के साथ रुपाली गांगुली के इस शो ने ये रिश्ता क्या कहलाता है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे शोज को पीछे छोड़ दिया है.
साल 2025 के 10वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है. इस हफ्ते कुछ टीवी शो की रेटिंग में पिछले हफ्ते के मुकाबले जहां काफी अंतर देखने को मिला है, वहीं रुपाली गांगुली के शो अनुपमा ने लोगों का दिल फिर से जीत लिया है. इस रिपोर्ट में नजर डालिए इस हफ्ते के 5 सबसे बड़े शोज के बारे में...
रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो अनुपमा लोगों को आज भी खूब एंटरटेन कर रहा है. इस शो में आने वाले हर एक ट्विस्ट को दर्शक बड़े ही चाव से देखते हैं. अपने बेहतरीन ट्विस्ट एंड टर्न्स के चलते इस शो ने टीआरपी लिस्ट में फिर से बाजी मार ली है.
सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के चलते इस शो के कलाकार लोगों को खूब हंसाते हैं. इस तरह से इस कॉमेडी शो ने कई बड़े-बड़े डेली सोप्स को पीछे छोड़ दिया है.
कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर उड़ने की आशा को इस हफ्ते तीसरा पायदान मिला है. पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते उड़ने की आशा की रेटिंग में उछाल देखने को मिला है.
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है हाल ही में नए लीप आने की खबर के चलते सुर्खियों में था. शो के मेकर्स कहानी में नया मोड़ देने के लिए हमेशा कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेटं करते रहते हैं. हालांकि टॉप 3 में रहने वाले इस शो को चौथा स्थान मिला है.
अपनी दिलचस्प स्टोरीलाइन के चलते टीवी शो झनक भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शुरुआत से ही इस शो ने आसानी से टीआरपी चार्ट में अपनी जगह बनाई है. हालांकि इस हफ्ते इस शो को टॉप 5 लिस्ट में सबसे आखिरी में जगह मिल पाई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़