Advertisement
trendingPhotos2759944
photoDetails1hindi

Trp List: 2025 के 18वें हफ्ते में Anupama को मिली इस टीवी शो से कड़ी टक्कर, जानें किस नंबर पर है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai?

Top 5 TV Serials of this Week: साल 2025 के 18वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट रिलीज हो चुकी है. इस हफ्ते 'अनुपमा' को कड़ी टक्कर मिली है. वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को भी टॉप 5 की लिस्ट में रहने के लिए खूब जद्दोजहद करनी पड़ी है.

टॉप 10 की लिस्ट में छाए ये टीवी शोज

1/6
टॉप 10 की लिस्ट में छाए ये टीवी शोज

साल 2025 के 18वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है. इस हफ्ते 'अनुपमा' और 'उड़ने की आशा' के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई है. चलिए नजर डालते हैं इस हफ्ते के टॉप 5 टीवी सीरियल्स की लिस्ट पर...

अनुपमा

2/6
अनुपमा

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के टीवी शो 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में टॉप किया है. 1.8 रेटिंग के साथ 'अनुपमा' को ये पोजीशन मिली है. बता दें कि बीते हफ्ते इस शो को 'उड़ने की आशा' से कड़ी टक्कर मिली है. वहीं इस हफ्ते इस शो की रेटिंग गिरने की वजह से 'अनुपमा' को फायदा मिल गया. 

उड़ने की आशा

3/6
उड़ने की आशा

टीवी सीरियल 'उड़ने की आशा' इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. बीते कुछ हफ्ते से इस सीरियल की रेटिंग आसमान छूती दिख रही है. बीते हफ्ते इस सीरियल की रेटिंग 1.9 के आसपास थी लेकिन इस हफ्ते इसमें गिरावट देखने को मिली है. सीरियल का करेंट ट्रैक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि इसने टीवी के बड़े-बड़े सीरियल्स को धूल चटा रखी है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

4/6
ये रिश्ता क्या कहलाता है

रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार तीसरी पोजीशन पर है. कभी टॉप पर रहने वाला ये टीवी सीरियल आज अच्छी रेटिंग के लिए जद्दोजहद करता दिख रहा है. इस हफ्ते इस सीरियल को 1.6 रेटिंग मिली है. 

जादू तेरी नजर

5/6
जादू तेरी नजर

अपने लॉन्च के बाद से ही सीरियल 'जादू तेरी नजर' दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. हालांकि बीते 2-3 हफ्ते से ये इसकी रेटिंग में भी गिरावट देखने को मिली है. बीते हफ्ते इस सीरियल की रेटिंग 1.6 के आसपास थी. वहीं इस हफ्ते इसे 1.5 रेटिंग मिली है. 

लक्ष्मी का सफर

6/6
लक्ष्मी का सफर

टीवी सीरियल 'लक्ष्मी का सफर' ने भी टॉप 5 टीवी सीरियल्स की लिस्ट में अपनी जगह सिक्योर कर ली है. सीरियल की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;