Trump Residences in Gurugram: अगर आपको भी लग रहा है कि प्रॉपर्टी मार्केट सुस्त पड़ा है तो आप गलत हैं. जी हां, गुरुग्राम में बने ट्रंप रेजिडेंसेस के सभी 298 लग्जरी घर लॉन्चिंग के दिन ही बिक गए. इनकी कीमत 8 करोड़ से 15 करोड़ रुपये के बीच रही. पहले दिन 3250 करोड़ रुपये की बुकिंग हुई. इसमें 125 करोड़ रुपये के चार पेंटहाउस भी शामिल हैं. गुरुग्राम में ट्रंप रेजिडेंसेस को स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स ने मिलकर बनाया है.
यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम में ट्रंप ब्रांड का दूसरा और देश में छठा हाउसिंग प्रोजेक्ट है. न्यूयॉर्क के बाद गुरुग्राम पहला ऐसा शहर है जहां पर दो ट्रंप टावर्स हैं. सेक्टर-69 स्थित ट्रंप रेजिडेंसेस में दो 51 मंजिला टावर हैं, जिनमें 298 लग्जरी घर होंगे. घर की कीमत 8 करोड़ से 15 करोड़ रुपये के बीच है.
स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के फाउंडर पंकज बंसल ने कहा, 'ट्रंप रेजिडेंसेस को मिले शानदार रिस्पांस से देश में ग्लोबल लेवल लाइफस्टाइल की चाहत साफ दिखती है. उन्होंने कहा हम इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में गर्व महसूस करते हैं और अपने खरीदारों का विश्वास जीतने के लिए धन्यवाद देते हैं.'
गुरुग्राम में बन रहे इस घर की कीमत 8–15 करोड़ के बीच है. गुरुग्राम में ट्रंप टावर्स प्रोजेक्ट की बिक्री 27,000 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से शुरू हुई. इसमें खास तरह का अंदरूनी डिजाइन, प्राइवेट लिफ्ट, शानदार क्लबहाउस और खास सर्विस मिलेंगी.
'ट्रंप' के नाम से ब्रांड का एक अलग ही आकर्षण है. यही कारण है कि इसे दुनियाभर के खरीदार खास और महंगा प्रोजेक्ट मानते हैं. इस प्रोजेक्ट में कुल 12 लाख वर्ग फुट का सेलेबल एरिया है. इसमें पूरी तरह से कांच की दीवारें, कुछ घरों में डबल ऊंचाई वाले लिविंग रूम, फर्श से छत तक की बड़ी खिड़कियां, प्राइवेट लिफ्ट और एक शेयरिंग छत होगी जहां से अरावली की पहाड़ियों का नजारा दिखेगा.
पहले से गुरुग्राम के सेक्टर-65 में बना Tribeca Tower दिल्ली-एनसीआर का सबसे ज्यादा हाइट वाला प्रोजेक्ट है. इसमें 22 फीट की डबल सीलिंग हाइट वाले रूम हैं. प्रोजेक्ट में देश का पहला इंडोर पूल है.
इस प्रोजेक्ट में 51 मंजिला हाइट वाले दो टावर दिये गए हैं. इनमें से एक की ऊंचार 200 मीटर से ज्यादा होगी. कंपनी 27000 रुपये वर्ग फीट की दर से प्रोजेक्ट की पेशकश कर रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़