Advertisement
trendingPhotos2690737
photoDetails1hindi

Vastu Tips: जिंदगी में जहर घोल देती हैं तुलसी के पास रखी ये चीजें, घर में नहीं टिकता पैसा

Vastu Tips For Tulsi: घर में तुलसी का पौधा रखना सकारात्‍मकता, समृद्धि लाता है लेकिन तुलसी रखने में की गई गलती जिंदगी तबाह कर सकती है. वास्‍तु शास्‍त्र में पवित्र पौधे तुलसी के पास कुछ चीजों को रखने की सख्‍त मनाही की गई है.

1/6

Tulsi Vastu Shastra: सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बहुत पवित्र और पूजनीय माना गया है. साथ ही घर में इस पौधे को रखने के जरूरी नियम बताए गए हैं. जैसे- तुलसी का पौधा रखने की सही दिशा, तुलसी पूजा के नियम, तुलसी में जल कब चढ़ाएं, आदि. इसी तरह तुलसी के पौधे के आसपास कौनसी चीजें नहीं होनी चाहिए, ये भी बताया गया है.

कैक्टस

2/6
कैक्टस

वास्‍तु शास्‍त्र में कैक्टस समेत सभी कांटेदार पौधों को नकारात्‍मकता फैलाने वाला बताया गया है. इसलिए घर में इन पौधों को रखने की मनाही की गई है. वहीं तुलसी के पास तो कैक्‍टस या कोई भी कांटेदार पौधे ना रखें, यह परिवार का सुख-चैन खत्‍म कर देगा. साथ ही बीमारियां-गरीबी कभी पीछा नहीं छोड़ेंगी.

शमी का पौधा

3/6
शमी का पौधा

शमी के पौधे का संबंध शनि से है. गलती से भी तुलसी के पौधे के पास शमी प्‍लांट ना रखें. इससे गरीबी बढ़ती है. तरक्‍की नहीं मिलती. काम नहीं बनते. दोनों पौधों में कम से कम 5 फीट की दूरी होनी चाहिए.

झाड़ू-पोंछा

4/6
झाड़ू-पोंछा

तुलसी के पौधे के पास गलती से भी झाड़ू-पोंछा जैसी चीजें ना रखें. इससे तुलसी जी नाराज हो जाती हैं और भयानक कष्‍ट देती हैं. घर में गरीबी आती है. आर्थिक समस्‍याएं कभी खत्‍म नहीं होती हैं.

कूड़ादान

5/6
कूड़ादान

तुलसी के पौधे के पास डस्‍टबिन ना रखें. बल्कि जिस स्‍थान पर तुलसी का पौधा हो, वहां का स्‍थान साफ होना चाहिए. कोई भी अशुद्ध चीजें वहां ना रखें.

चप्पल-जूते

6/6
चप्पल-जूते

तुलसी के पौधे के पास जूते-चप्‍पल रखना मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देता है. ऐसे घर में मां लक्ष्‍मी कभी वास नहीं करती हैं. लिहाजा घर में पैसा नहीं टिकता. हमेशा लड़ाई-झगड़े होते हैं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;