Advertisement
trendingPhotos2681789
photoDetails1hindi

इंडस्ट्री की ये 4 हसीनाएं अपने ऑनस्क्रीन बेटे को दे बैठीं दिल, लिस्ट में 90s की एक्ट्रेस का भी नाम शामिल

Actresses Fell in Love With On Screen Son: दुनिया में मां बेटे के रिश्ते को काफी पवित्र माना जाता है, लेकिन फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री में कुछ हसीनाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अपने ऑनस्क्रीन बेटे को ही दिल दे दिया. आइए जानते हैं नाम- 

ये हसीनाएं ऑनस्क्रीन बेटे को दे बैठीं दिल

1/5
ये हसीनाएं ऑनस्क्रीन बेटे को दे बैठीं दिल

Actresses Fell in Love With On Screen Son: फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपनी एक्टिंग के वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ के वजह से चर्चा में बनी रहती है. ऐसे में आज हम आपको उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने ऑनस्क्रीन बेटों के संग ही इश्क लड़ाया. 

नरगिस

2/5
नरगिस

इस फिल्म में 90s के सुपरस्टार सुनील दत्त और एक्ट्रेस नरगिस का भी नाम शामिल है. साल 1957 में आई फिल्म मदर इंडिया में नरगिस ने सुनील की मां का रोल निभाया था. हालांकि फिर उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था, जिसके बाद साल 1958 में इन दोनों ने शादी कर ली थी.

रेहाना पंडित

3/5
रेहाना पंडित

टीवी का पसंदीदा शो कुमकुम भाग्य में रेहाना पंडित ने जीशान खान की मां का रोल निभाया था. जीशान ने साल 2021 में इस बात का खुलासा किया था कि दोनों साथ हैं और रिलेशनशिप कंफर्म किया था. 

अनुष्का शेट्टी

4/5
अनुष्का शेट्टी

फिल्म 'बाहुबली' को शायद ही किसी ने न देखा हो, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था. इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी ने प्रभास की मां और पत्नी दोनों का रोल निभाया था. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास और अनुष्का एक दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि फिर दोनों ने दोस्ती के रिश्ते को चुना.

किश्वर मर्चेंट

5/5
किश्वर मर्चेंट

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने अपने ऑनस्क्रीन बेटे सुयश राय संग सात फेरे लिए थे. फिलहाल दोनों क्यूट से शादी के बंधन में बंधे हुए हैं और इनका क्यूट सा बेबी भी है.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;