Advertisement
trendingPhotos2809671
photoDetails1hindi

यूपी के इस शहर में मिलती है कड़ाकेदार चाय, स्वाद ऐसा कि दुकान खुलने से पहले लग जाती है सैकड़ों की भीड़

गर्मी हो या सर्दी हर कोई चाय के दीवानों की कमी नहीं है. भारत में चाय को लोग खूब पसंद करते हैं और चाय को हर मौसम में पीने को तैयार रहते हैं. ऐसे में आज हम बताने वाले हैं ऐसी जगह की चाय के बारे में जिसको पीने के लिए लोग कई किमी से आते हैं.  

कहां मिलती है ये चाय

1/5
कहां मिलती है ये चाय

दरअसल, हम जिस तरह की चाय के बारे में बात कर रहे हैं उसे पुदीने वाली चाय के नाम से जाना जाता है, ये चाय आपको यूपी के मिर्जापुर जिले के कछवां में मिलेगी.

 

किस नाम से जानी जाती है दुकान

2/5
किस नाम से जानी जाती है दुकान

बता दें कि इसे डुग्गे की पुदीने वाली चाय' के नाम से  जाना जाता है. लोग बनारस, मिर्जापुर, जौनपुर और पास के शहरों से यहां चाय पीने आते हैं.

 

40 सालों से चल रही है टपरी

3/5
40 सालों से चल रही है टपरी

आप सभी ने अपने घरों में अदरक वाली चाय पी होगी लेकिन, बता दें कि 'डुग्गे की पुदीने वाली चाय' इस दुकान पर चाय का अलग ही स्वाद है और यहां के लोग इस चाय को जमकर पसंद करते हैं.

चाय पिलाने का अंदाज है गजब

4/5
चाय पिलाने का अंदाज है गजब

आपने जीवन में पहले भी कई जगह बेहतरीन चाय मिलती है लेकिन डुग्गे की चाय खुलने से पहले यहां भीड़ लग जाती है, दरअसल, यहां पर पुदीने से तैयार चाय, दूध से निकाली गई फ्रेश मलाई के साथ कुल्हड़ में दी जाती है और लोग इसे बड़े चाव से पीते हैं.

 

डिस्कलेमर

5/5
डिस्कलेमर

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;